खीरा खाकर छिलके फेंक देते हैं? इसका छिलका वजन कम करने के साथ त्वचा को भी बनाएगा जवां
अगर आप खीरे के छिलके को फेंक देते हैं तो आपको ये नहीं करना चाहिए। खीरे का छिलका भी काफी फायदेमंद है।
गर्मियां आते ही बाजार में खीरे आना शुरू हो जाते हैं। जिसका इस्तेमाल आप सलाद के साथ-साथ जूस या फिर स्मूदी के रूप में करते हैं। खीरा शरीर में पानी की कमी तो पूरी करता ही है इसके साथ-साथ कई बीमारियों से भी बचाता है। लेकिन खीरे के अलावा इसका छिलका भी काफी काम की चीज है।
अगर आप भी औरों की तरह खीरे के छिलके फेंक देते हैं तो अब इसे कूड़ेदान में डालने से पहले इसके फायदों के बारे में जरूर जान लें। पौष्टिक तत्वों से भरपूर खीरे का छिलका आपको कई बीमारियों से बचा भी सकता है।
जहां खीरे में 80 प्रतिशत पानी होता है। वहीं इसके छिलके में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के साथ भरपूर मात्रा में फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे से बी कैरोटीन, ए-कैरोटीन, ज़ी-क्सान्थिन और ल्यूटीन बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं।
डायबिटीज के मरीज सुबह के समय करें इस ड्रिंक का सेवन, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा कंट्रोल
खीरे के छिलके के स्वास्थ्य लाभवजन
खीरे में 80 प्रतिशत पानी पाया जाता है और कैलोरी नाम मात्र की होती है। जो वजन कम करने में काफी फायदेमंद है। वहीं इसके छिलके में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसलिए खीरे को छिलके के साथ खाएं। इससे आपका जल्दी वजन कम होगा।
पाचन तंत्र को रखें फिट
खीरे के छिलके में अघुलनशील फाइबर पाया जाता है. जिससे कारण आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और कब्ज, एसिडिटी के साथ अन्य पेट संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
हड्डियों को बनाए मजबूत
आपको बता दें कि 100 ग्राम खीरे में 100 माइकोग्राम विटामिन के पाया जाता है। ऐसे में जब आप खीरे का छिलका हटा देते हैं तो करीब 20 प्रतिशत तक विटामिन के कम हो जाता है। इसलिए हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए छिलके का साथ ही खीरे का सेवन करे। इससे आपके शरीर के सेल्स भी ठीक ढंग से बनेंगे।
आंखों को रखें हेल्दी
खीरे के छिलके में नैचुरल बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। जो आमतौर पर अधिक हरी सब्जियों और कलरफुल फलों में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए भी पाया जाता है। ऐसे में यह तत्व आंखों को हेल्दी बनाने के साथ आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं।
ब्लड शुगर को करें कंट्रोल
कई अध्ययनों के अनुसार खीरे के छिलके और खीरे में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में फाय़देमंद है।
स्किन को बनाएं जवां
खीरे के छिलके में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जिसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से सनबर्न, रूखापन, पिंपल, डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने के साथ स्किन में ग्लो लाता है। इसके छिलके को आप पेस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।