A
Hindi News हेल्थ Headache: क्या ऑफिस में आपको भी होता है सिर में एक साइड दर्द? जानें आखिर क्या है वजह

Headache: क्या ऑफिस में आपको भी होता है सिर में एक साइड दर्द? जानें आखिर क्या है वजह

आपने देखा होगा कि ऑफिस में काम करने वाले ज्यादातर लोगों को सिरदर्द की शिकायत होती है। लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं, जिन्हें सिर के एक ही हिस्से में दर्द होता है। डॉक्टर्स की मानें तो सिर में एक साइड दर्द की कई वजहें हो सकती हैं। माइग्रेन और सर्वाइकल में भी लोगों को सिर में एक साइड दर्द की शिकायत रहती है।

सिर में एक साइड दर्द को बिल्कुल इग्नोर न करें- India TV Hindi Image Source : SOURCED सिर में एक साइड दर्द को बिल्कुल इग्नोर न करें

अक्सर ऑफिस में काम करते हुए लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। वैसे तो ये बहुत ही मामूली सी बात है, लेकिन इसे लगातार इग्नोर करते रहना किसी बड़ी मुश्किल को न्योता देने जैसा है। डॉक्टर्स कहते हैं कि दुनिया में लगभग 50 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर में एक साइड दर्द की शिकायत होती है। ज्यादातर ये सिरदर्द लोगों को सिर के बाईं तरफ महसूस होता है। आखिर सिर में एक साइड दर्द होने की क्या वजह है? इस आर्टिकल में जानते हैं।

माइग्रेन (Migraine)

 भारत में ज्यादातर लोग माइग्रेन की समस्या से पीड़ित मिलते हैं। माइग्रेन का सिरदर्द सिर के मध्य या बाएं हिस्से में हो सकता है। इसका सिरदर्द किसी चीज पर फोकस करते हुए ज्यादा बढ़ सकता है। इसका दर्द आंखों से शुरू होता है और धीरे-धीरे सिर तक चढ़ने लगता है।

क्लस्टर सिरदर्द (Cluster Headache)

क्लस्टर के सिरदर्द में इंसान को आंखों से लेकर सिर के एक हिस्से में दर्द की शिकायत रहती है। इसका दर्द काफी तेज होता है। यह सिरदर्द सिर के एक ही हिस्से में बार-बार हो सकता है। सिरदर्द एक बार शुरू होने पर आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक परेशान कर सकता है। नाक ब्लॉक होना, आंख से पानी आना और पसीना इसके मुख्य लक्षण होते हैं।

सर्वाइकल (Cervical Headache)

सर्वाइकल का सिरदर्द भी लोगों को बहुत ज्यादा परेशान करता है। ये सिरदर्द अक्सर गर्दन में चोट लगने के कारण होता है। इसमें सिरदर्द कभी हल्का रहता है तो कभी तेज। ये सिरदर्द गर्दन से लेकर सिर और चेहरे तक फैला रहता है। सर्वाइकल का दर्द कई बार सिर के एक ही हिस्से में होता है।

वैस्कुलाइटिस (Vasculitis Headache)

वैस्कुलाइटिस का सिरदर्द बहुत तेज होता है। यह एक ऐसी बीमारी है जो हमारी रक्त वाहिकाओं, धमनियों और कोशिकाओं पर बुरा असर डालती है। यह बीमारी 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों अधिक देखी जाती है। इसका सिरदर्द करीब 3-5 मिनट तक सिर के एक ही हिस्से में होता है।

(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारियों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।)

ये भी पढ़ें - 

Health Tips: प्रदूषण की वजह से बढ़ रही हैं कई बीमारियां, बाबा रामदेव से जानें इस जहरीली हवा से कैसे रखें खुद को महफूज़

सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में अजवाइन का काढ़ा है बेहद असरदार, इम्युनिटी भी होगी स्ट्रांग

Vegetable Juice for weight loss: इन सब्जियों के जूस से घटाएं मोटापा, कुछ ही दिन में हो जाएंगे फैट से फिट

 

Latest Health News