A
Hindi News हेल्थ धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है नागफनी, जानें High bp में कैसे कारगर है ये देसी उपाय

धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है नागफनी, जानें High bp में कैसे कारगर है ये देसी उपाय

हाई बीपी में नागफनी के फायदे: आजकल दिल की बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में आयुर्वेद में धमनियों को हेल्दी रखने के लिए नागफनी की पत्तियों का इस्तेमाल कारगर माना जाता है।

nagfani_for_high_bp- India TV Hindi Image Source : SOCIAL nagfani_for_high_bp

हाई बीपी में नागफनी के फायदे:  आजकल दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सबसे ज्यादा लोग हाई बीपी से परेशान हैं। इसके अलावा ब्लॉकेज और धमनियों से जुड़ी समस्याएं भी तेजी से बढ़ रही हैं जो कि आपको हार्ट अटैक की ओर ले जा सकता है। ऐसी स्थिति में आयुर्वेद में एक कारगर उपाय है नागफनी (nagfani or hawthorn herb)। इन पत्तों के अर्क में कई खास गुण हैं जो कि दिल की बीमारियों से आपको बचा सकते हैं। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

हाई बीपी में नागफनी के फायदे-Hawthorn herb for high bp in hindi

1. धमियों को स्वस्थ रखता है-Good for arteries health

हाई बीपी में नागफनी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये धमनियों को स्वस्थ रखता है। ये इसकी दीवारों को चौड़ा करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर होने की जगह देता है। इसके अलावा इन पत्तों के अर्क में नसों को आराम देने का भी रिलैक्सिंग गुण है जो कि हाई बीपी के लिए जरूरी है। 

Image Source : freepiknagfani_benefits

हफ्ते के इस दिन लोगों को आते हैं सबसे ज्यादा हार्ट अटैक, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

2. बीपी कम करता है-Good for high bp

नागफनी के पॉलिफेनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बीपी के मरीजों के लिए इसलिए भी कारगर है क्योंकि ये खून को गाढ़ा होने से रोकता है और धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होने देता। इससे आप लंबे समय के लिए हाई बीपी की समस्या से बच सकते हैं। 

3. सीने में दर्द को कम करता है-Angina

नागफनी सीने में दर्द (एनजाइना) से निपटने में मदद कर सकती है, जो हृदय में कम रक्त प्रवाह के कारण होता है। दरअसल, नागफनी के एंटी ऑक्सीडेंट्ल ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और सीने में दर्द और बेचैनी को कम करता है। 

लिवर डिटॉक्स कर देगी ये चाय, Fatty liver जैसी समस्याओं में जरूर करें इसका सेवन

नागफनी की चाय पिएं-Hawthorn tea benefits 

तो, हाई बीपी के मरीज नागफनी की चाय बनाएं और इसका सेवन करें। आपको बस ये करना है कि पानी गर्म करें और इसमें नागफनी की पत्ती को डालकर उबाल लें। इसमें बाद इसमें थोड़ा सा सौंफ और नमक मिलाएं। पानी को छान लें और शहद मिलाकर इस पिएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News