A
Hindi News हेल्थ हल्दी का दूध है कई बीमारियों मे रामबाण, लेकिन ये परेशानी है तो भूल कर भी ना करें सेवन

हल्दी का दूध है कई बीमारियों मे रामबाण, लेकिन ये परेशानी है तो भूल कर भी ना करें सेवन

हल्दी वाला दूध यूं तो अमृत है लेकिन अगर आपको ये समस्याएं हैं तो इसका सेवन गलती से भी मत करिए।

HALDI WALA DUDH- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हल्दी वाला दूध

हल्दी वाला दूध कई बीमारियों में बहुत फायदेमंद है, डॉक्टर भी हमेशा मरीजों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देते हैं। इसे सुपर ड्रिंक माना जाता है। दूध कई विटामिन्स से भरा होता है और वहीं हल्दी में मौजूद एंटी- इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट हमारी ना सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाती है बल्कि हमें इंफेक्शन से भी बचाती है। लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां होती हैं कि हल्दी दूध फायदे की जगह नुकसान करने लगता है। अगर आप भी इनमें से कोई परेशानी झेल रहे हैं तो हल्दी वाले दूध का सेवन भूल से भी ना करें।

कफ की समस्या हो तो ना पिएं हल्दी वाला दूध

अगर आपके गले और सीने में कफ जमा है और बाहर नहीं निकल पा रहा है तो रात को हल्दी वाला दूध ना पिएं। ऐसा करने से कफ अंदर ही रह जाता है और छाती में जमा हो जाता है। 

सांस लेने में परेशानी हो तो ना पिएं हल्दी दूध

अगर आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है और सांस लेते वक्त सीने में दर्द हो रहा है तब भी रात को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। हल्दी हमारी सांस प्रणाली को सक्रिय कर देती है जिससे ये दिक्कत और बढ़ सकती है। इसलिए ऐसे में आप हल्दी दूध ना पिएं।

पित्ताशय/गॉल ब्लेडर में दिक्कत

अगर आपको गॉल ब्लेडर से जुड़ी कोई समस्या है तो हल्दी वाले दूध से बचिए, क्योंकि ये आपकी समस्या को बढ़ा देता है।

ब्लीडिंग प्रॉब्लम

अगर आपको ब्लीडिंग प्रॉब्लम है तब भी आपको हल्दी वाले दूध से बचना चाहिए। 

डायबिटीज के रोगी ना पिएं हल्दी दूध

हल्दी में एक रासायनिक पदार्थ करक्यूमिन होता है, जो ब्लड शुगर को प्रभावित करता है, अगर आपको मधुमेह की समस्या है तो आपको हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए।

आयरन की कमी हो तभी ना पिएं हल्दी दूध

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो हल्दी दूध से बचें क्योंकि अधिक हल्दी के सेवन से आयरन का अवशोषण बढ़ जाता है।

Latest Health News

Related Video