A
Hindi News हेल्थ गूगल डूडल नए अवतार में आया नजर, बताया कैसे रोकें कोरोना वायरस

गूगल डूडल नए अवतार में आया नजर, बताया कैसे रोकें कोरोना वायरस

Google Doodle on Coronavirus Tips: कोरोना वायरस से मचे खौफ के बीच गूगल डूडल ने कोरोना से बचने के लिए कुछ खास टिप्स दिए है।

google doodle, coornavirus- India TV Hindi google doodle coornavirus

गूगल हर खास मौके पर डूडल बनाता है। जिसमें वह उस मौके के बारे में विस्तार से बताता है जिससे हमें पता चलता है कि आखिर इसका क्या महत्व है। लेकिन आज गूगल ने कोरोना वायरस को लेकर डूडल बनाया। जिसमें कोविड-19 को रोकने के लिए टिप्स बताएं। जिसमें कहा गया है कि लोग घर पर रहकर इस संक्रमण से बच सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल में जाकर डूडल में बस क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर सीधे कोरोना वायरस टिप्स में पहुंच जाएगा। 

गूगल डूडल मे अपने पेज में एनिमेटेड लेटर्स के साथ घरों का शेप दिया है। GOOGLE के हर एक एल्फाबेट में घर में रहकर क्या कर सकते हैं। इसके बारे में बताया है। 

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए क्या करें

घर पर रहें

दूरी बनाकर रखें

हाथों को साफ रखें और धोते रहें

खांसी के दौरान अपने मुंह को ढके।

 अगर आपकी तबीयत खराब हो रही है तो तुरंत हेल्पलाइन पर फोन करें। 

गूगल ने इसके साथ ही कई बातें बताई। जिसमें बताया कि अभी तक कोरोना वायरस की कोई भी वैक्सीन नहीं बनी हैं। इसलिए आपको खुद अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी। इसके लिए क्या करें। 

क्या करें

  • साबुन और पानी या फिर अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर से अपने हाथों को 20 सेकंड के लिए नियमित रूप से धोएं। 
  • खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को डिस्पोजेबल टिश्यू या  फिर कोहनी से ढक लें। जिससे आप इस संक्रमण को फैलने से रोक सके। 
  • जो अस्वथ्य हो उनसे 1 मीटर या 3 फीट की दूरी बनाकर रखें। 
  • यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर में रहें और घर में दूसरों से अलग-थलग रहें।

क्या न करें

गूगल डूडल ने बताया कि अगर आपके हाथ साफ नहीं है तो अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।   

Latest Health News