Coronavirus Live: स्पुतनिक वी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियेंट के खिलाफ ज्यादा इफेक्टिव- स्पुतनिक वी
देशभर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी भी देखी जा रही है। सरकार, लोगों से लगातार अपील कर रही है कि अपनी बारी आने पर टीक जरूर लगवाएं।
कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। यही वजह है कि देशभर में तेजी से लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जिससे जल्द से जल्द इस संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता प्राप्त की जा सके। मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा चुका है। लेकिन, कुछ लोगों को अभी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग पाई है। ऐसे में सरकार की ओर से ये सुनिश्चित किया जा रहा है दूसरी डोज की बारी आने तक लोग धैर्य रखें और इंतजरा करें।
Live updates : Coronavirus Live Updates
- June 13, 2021 9:19 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगों को पब्लिक संसाधन यूज करने के दौरान दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा।
- June 13, 2021 9:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
- June 13, 2021 1:35 PM (IST) Posted by Priya Singh
खुली जगह में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी: ग्रामीण विकास मंत्रालय
ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति द्वारा पास के व्यक्ति तक आसानी से फ़ैल सकता है। इसलिए खुली जगह में भी आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना जरूरी है।
- June 13, 2021 12:05 PM (IST) Posted by Priya Singh
बच्चों को सही तरह से मास्क पहनाने लिए फॉलो करें ये गाइडलाइन्स: डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना संक्रमण के खतरे से बच्चों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी है। जरा भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। कोविड अनुरूप गाइडलाइन्स को फॉलो करने के दौरान बच्चों को सही तरह से मास्क कैसे पहनाएं जानिए।
- June 13, 2021 11:14 AM (IST) Posted by Priya Singh
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाथों को समय- समय पर धोएं: स्वास्थ मंत्रालय
कोरोना से बचाव के लिए सभी गाइडलाइन्स को फॉलो करना बहुत जरूरी है। इसी तरह से संक्रमण को फैसने से रोकने के लिए समय-समय पर अपने हाथों को धुलते रहना चाहिए।
- June 13, 2021 7:52 AM (IST) Posted by Priya Singh
देश में अब तक 25 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक अबतक 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।