A
Hindi News हेल्थ रोजाना सुबह गर्म पानी के साथ खाएं लहसुन की दो कलियां, दूर होगा कब्ज और कई फायदे भी

रोजाना सुबह गर्म पानी के साथ खाएं लहसुन की दो कलियां, दूर होगा कब्ज और कई फायदे भी

लहसुन की दो कलियां रोजाना सुबह खाएंगे तो उससे कई बीमारियों से बचाव होगा। जानें लहसुन की दो कलियां गर्म पानी के साथ खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

Garlic with hot water- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/LUNAR LESLIE & MICHAEL MCELENE Garlic with hot water

खाने के स्वाद के अलावा लहसुन सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। लहसुन की एक गांठ में कैल्शियम, फॉस्फोरस, लौह तत्व और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। वैसे तो लहसुन का सेवन कई तरह से किया जाता है लेकिन अगर लहसुन की दो कलियां रोजाना सुबह खाएंगे तो उससे कई बीमारियों से बचाव होगा। जानें लहसुन की दो कलियां गर्म पानी के साथ खाने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

दूर करेगा कब्ज की बीमारी
हर दूसरा इंसान कब्ज की बीमारी से पीड़ित है। ऐसे में अगर आप रोजाना लहसुन की दो कलियां चबाकर गर्म पानी के साथ खाएंगे तो इससे आपको जल्दी फायदा होगा। लहसुन पाचन क्रिया को तेजी से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा और आपको कब्ज में राहत मिलेगी।

Image Source : Instgram/MEDICL PILLHeart

दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा कम
लहसुन में कार्डियोप्रोटेक्टिव एक्टिविटी होती है। इसलिए कच्चे लहसुन का इस्तेमाल करने से दिल से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आने से बचाव होगा। गर्म पानी के साथ लहसुन को खाने से शरीर में रक्त का संचार ठीक तरह से होता है और दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा कम रहता है।

फंगल इंफेक्शन से करेगा बचाव
गर्म पानी रोजाना सुबह पीने से शरीर को कई फायदे होते हैं। इसके साथ अगर आप रोजाना लहसुन भी खाएंगे तो ये सेहत के लिए और भी अच्छा होगा। लहसुन में मौजूद एंटी बैक्टीरियल एंटी वायरल एक्टिविटी बारिश के दिनों में होने वाले फंगल इंफेक्शन से आपका बचाव करेगी।

Image Source : Instgarm/ODIABETES.INDiabetes 

डायबिटीज का खतरा कम
लहसुन खाने से डायबिटीज का खतरा भी कम रहता है। डायबिटीज के कारण मनुष्य का शरीर कमजोर हो जाता है जिससे कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लहसुन रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और शरीर को सुरक्षित करता है। 

दिमाग को करेगा तेज
लहसुन गर्म पानी के साथ खाने से दिमाग तेजी से काम करता है। ये दिमाग को तनाव से दूर रखता है इसके साथ ही मेमोरी को बूस्ट करने का काम करता है। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

दही और दूध के साथ कभी न करें इन चीजों का सेवन, पेट में बन जाएगा जहर

तेजी से करना चाहते हैं वजन कम तो बस करें खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन, फिर देखें कमाल

सहजन की पत्तियों से बनाएं ये पावरफुल चाय, बीपी सहित इन 7 बीमारियां से मिलेगा छुटकारा

कोरोना से बचाव करता है तुलसी अर्क, घर पर बनाइए और कोविड 19 रहेगा कोसों दूर

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

Latest Health News