देश-दुनिया में इन दिनों डायबिटीज एक माहमारी के तौर पर उभरी है। यह एक ऐसी बीमारी हो गई है जिसके मरीजों की तादाद लगातार बढ़ते जा रही है। डायबिटीज को मेटाबॉलिक डिसॉर्डर के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरे शरीर को वक्त के साथ-साथ खोखला बना देता है। इस बीमारी में आपको अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। वैसे डायबिटीज होने की एक सबसे बड़ी वजह लोगों की बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान भी है। हालांकि डायबिटीज को बेहतरीन जीवनशैली के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों को हमेशा ऐसी चीज़ों का सेवन करना चाहिए जिनसे उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहें। एक सर्वे के मुताबिक अंडे का सेवन इसके मरीज़ों के लिए बेहद फायदेमंद है।
अंडा है कारगर
अंडा सेहत के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। डॉक्टर की मानें तो नियमित रूप से एक अंडा खाने से स्वास्थ्य को कई फायदे मिलते हैं। इसमें प्रोटीन और अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो काफी फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में रोजाना अंडा खाने से टाइप 2 डायबिटीज के खतरे से बचा जा सकता है। टाइप 2 डायबिटीज की वजह से व्यक्ति के शरीर में खून का प्रवाह, तंत्रिका और इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है। अगर आप इस दौरान ज़रा सा ध्यान दें तो टाइप 2 डायबिटीज के खतरे से बाहर आ सकते हैं।
हाल ही में हुई एक स्टडी में पाया गया कि अंडे के सेवन से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा काफी कम हुआ। अंडे में बेहद लाभकारी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो प्रभावी हो सकते हैं। अंडे में पाया जानेवला ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है और बॉडी में आये सूजन को भी कम करता हैं, जिससे टाइप-2 मधुमेह का खतरा कम होता है। हालांकि इस दौरान आपको अपने खान पान के साथ साथ शारीरिक गतिविधि और एक्सरसाइज़ लगातार करते रहना है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News