सर्द हवा बढ़ा रही है आंखों की दिक्कत, ड्राइनेस से लेकर आई रेडनेस तक स्वामी रामदेव से जानें उपाय
सर्दियों में आंखों से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। सर्द हवा आंखों की ड्राईनेस बढ़ाती है और जलन और दर्द का कारण बनती है। ऐसे में स्वामी रामदेव के ये टिप्स आंखों की सेहत के लिए कारगर तरीके से काम करते हैं।
विज्ञान से अच्छा कोई दूसरा सेवक नहीं है, चाहे बात किसी एक की हो या पूरी सोसाइटी की लेकिन अगर विज्ञान को खुद पर हावी होने देंगे तो नतीजे कभी अच्छे नहीं आएंगे जैसे मोबाइल-कंप्यूटर जो बनाए तो गए थे इंसान की मुश्किलें आसान करने के लिए लेकिन जिस मकसद से इनका ईजाद हुआ. इस्तेमाल उसके उलट हो रहा है। लोग इनपर काम से ज़्यादा, वीडियो गेम्स, मूवीज़, सोशल मीडिया में घंटो उलझे रहते हैं। इससे वक्त भी बर्बाद होता है और सेहत को भी मेंटली और फिजिकली तमाम साइडइफेक्ट्स झेलने पड़ते हैं।
देखिए, साइडइफेक्ट्स तो कई हैं लेकिन आज बात आंखों की करेंगे क्योंकि शरीर के बाकी ऑर्गन्स की परेशानी तो लोग सीरियस लेते हैं। लेकिन आंखों के मामले में सबसे ज़्यादा लापरवाही बरतते हैं जबकि ये गलती वक्त रहते ना सुधारी जाए तो ज़िंदगी अंधेरे से भर सकती है, दुनिया बेरंग हो सकती है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि दुनिया में 220 करोड़ लोगों को आई प्रॉब्लम्स हैं इनमें भी करीब 100 करोड़ की परेशानी क्रिटिकल है। जो विज़न लॉस पहले 50 साल से उपर के लोगों में होता था, गलत आदतों खराब रूटीन की वजह से अब वीक आई साइट की दिक्कत हर उम्र में हो रही है।
यूरोप-अमेरिका में 30-40% लोगों की नज़र कमज़ोर हैं। रिपोर्ट्स की माने तो अगले 26 साल में आधी दुनिया मायोपिया की शिकार हो सकती है तो साल 2040 तक ग्लूकोमा के भी 11 करोड़ पेशेंट होने का डर है। ऐसे में जरूरी है कि गैजेट्स और लाइफ स्टाइल सुधारने के साथ साथ मौसम के हिसाब से भी आंखों की आई करें जैसे इस वक्त चल रही सर्द हवाओं में मॉइस्चर की कमी से आंखों में रेडनेस, ड्राइनेस, दर्द, चुभन जैसी दिक्कतें बढ़ गई है।
ऊपर से प्रदूषण भी आंखों की परेशानी बढ़ा रहा है, ऐसे में जिनकी नजर पहले से ही कमजोर है। उनका चश्मा कैसे उतरे और बाकी लोग कैसे अपनी आंखें हेल्दी रखें इसके उपाय योगगुरू से जानते हैं।
आंखों के दुश्मन
ज्यादा स्क्रीन टाइम
पॉल्यूशन
डायबिटीज़
हाई बीपी
न्यूरो प्रॉब्लम
सर्दी
घने कोहरे और शीतलहर के बीच कहीं नहीं है धूप के आसार! इस विटामिन की कमी से लोगों में बढ़ेंगी ये 3 समस्याएं
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
सुबह-शाम 30 मिनट
प्राणायाम करें
अनुलोम-विलोम करें
7 बार भ्रामरी करें
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
'महात्रिफला घृत' पीएं
1 चम्मच दूध के साथ लें
दिन में दो बार खाने के बाद लें
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
एलोवेरा-आंवला का जूस पीएं
आंवला से आंखें तेज होती हैं
नजर होगी शार्प
गुलाब जल में त्रिफला का पानी मिलाएं
मुंह में नॉर्मल पानी भरें
त्रिफला-गुलाब जल से आंखें धोएं
नजर होगी शार्प, क्या खाएं?
किशमिश और अंजीर खाएं
7-8 बादाम पानी में भिगोकर खाएं
मॉर्निंग वॉक कितने समय की होनी चाहिए? जानें किस 1 चीज पर देना चाहिए सबसे ज्यादा ध्यान
चश्मा नहीं लगेगा, अगर खाएंगे
गाजर
पालक
ब्रोकली
शकरकंद
स्ट्रॉबेरी
चश्मा उतरेगा, क्या खाएं?
बादाम, सौंफ और मिश्री लें
पीस कर पाउडर बना लें
रात को गर्म दूध के साथ लें