A
Hindi News हेल्थ क्या Air Purifier सच में आपके घर में Pollution को घुसने नहीं देता, जानिए एयर प्यूरीफायर हवा को कितना शुद्ध करता है?

क्या Air Purifier सच में आपके घर में Pollution को घुसने नहीं देता, जानिए एयर प्यूरीफायर हवा को कितना शुद्ध करता है?

Air Purifier Benefits: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का खतरनाक स्तर लोगों को बीमार बना रहा है। प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। घरों में एयर प्यूरीफायर लगाने की सलाह दी जा रही है। आइये जानते हैं क्या सच में एयर प्यूरीफायर प्रदूषण वाली हवा को शुद्ध करते हैं?

Air purifier benefits- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Air purifier benefits

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। हवा में घुलने वाला ये जहर हर साल लाखों लोगों को बीमार बना रहा है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद का यही हाल है। स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। खासतौर से बच्चे और बुगुर्जों को प्रदूषण से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी हो रही है। डॉक्टर्स कहना है कि अगर घर में सांस के मरीज हैं या छोटा बच्चा और कोई बुजुर्ग है तो एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये घर में फैली प्रदूषित हवा को फिल्टर कर देंगे। जिससे प्रदूषण के असर से काफी हद तक बचा जा सकता है। आइये जानते हैं क्या एयर प्यूरीफायर सच में आपके घर की हवा को शुद्ध करते हैं?  

ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी की मानें तो एयर प्यूरीफायर हमे काफी हद तक प्रदूषण के असर से बचा सकते हैं। खासतौर से जो लोग सिर्फ घर में रहते हैं उनके लिए एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से बचने का अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे घर और कमरे के अंदर की हवा को काफी हद तक साफ किया जा सकता है।

एयर प्यूरीफायर के फायदे 

  1. एयरबॉर्न पार्टिकल्स को हटाता है- धूल, परागकण, पालतू जानवरों की रूसी और फफूंदी के बैक्टीरिया को हटाने में और कम करने में एयरप्यूरीफायर मदद करता है। इससे एलर्जी और सांस संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है।

  2. हानिकारक प्रदूषकों को खत्म करता है- उच्च एफिसिएंसी पार्टिकुलेट एयर (HEPA), कुछ बैक्टीरिया और वायरस सहित 0.3 माइक्रोन तक को फिल्टर 99.97% तक कैप्चर कर सकता है। जिसके बाद हवा काफी हद तक साफ हो जाती है।

  3. स्मैल को कम करता है- किसी भी तरह की गंध को एयर प्यूरीफायर न्यूट्रलाइज करने में मदद करते हैं। एक्टिव कार्बन फिल्टर धुआं, वीओसी (वाष्पशील कार्बनिक यौगिक) और कुछ गंध को हटाने में मदद करते हैं।

  4. वायु की गुणवत्ता में सुधार- जहां काफी ज्यादा प्रदूषण है उन एरिया में, धूम्रपान करने वालों के घरों में और जहां बहुत धुंआ होता है वहां एयर प्यूरीफायर असरदार काम करते हैं।

  5. स्वास्थ्य को बेहतर बनाए- आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए एयर प्यूरीफायर अच्छा है। इससे सांस संबंधी समस्याएं कम होती हैं। विशेष रूप से अस्थमा, सीओपीडी या अन्य संवेदनशीलता वाले लोगों के लिए एयर प्यूरीफायर बेहतरीन साबित हो सकता है।

 

Latest Health News