डायबिटीज पेशेंट को जरूर खाने चाहिए ये 5 फूड्स, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको खाने पीने की चीजें डाइट में बहुत सोच समझकर शामिल करनी होंगी। जानिए शुगर पेशेंट को डाइट में किन-किन चीजों को शामिल करना चाहिए।
किसी भी बीमारी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है डाइट को दुरुस्त रखना। अगर आप खानपान में सभी चीजें हेल्दी खाएंगे तो आप अपना बचाव कई बीमारियों से कर पाएंगे। लेकिन अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको खाने पीने की चीजें डाइट में बहुत सोच समझकर शामिल करनी होंगी। जानिए शुगर पेशेंट को डाइट में किन-किन चीजों को शामिल करना चाहिए।
डायबिटीज पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करेगी भिंडी, जानें इस्तेमाल का सही तरीका
खाएं पालक
डायबिटीज पेशेंट को अपनी डाइट में पालक जरूर शामिल करना चाहिए। पालक का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हरी पत्तेदार सब्जियों में पॉलीफेनोल और विटामिन सी होता है। रोजाना पालक को खाने से इंसुलिन प्रतिरोध से लड़ने में मदद करता है।
एवोकाडो
छोटा सा एवोकाडो सेहत के लिए कई गुणों का खजाना होता है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है। ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करके इंसुलिन स्पाइक्स को कम करने में मदद करता है। इस बात का ध्यान रखें कि इसे सीमित मात्रा में ही खाएं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा कैलोरी होती है।
डायबिटीज पेशेंट जरूर खाएं ये 4 चीजें, नेचुरल तरीके से काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
जरूर खाएं दही
शुगर पेशेंट को दही जरूर खाना चाहिए। दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और कॉर्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है। इसका सेवन करने से पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है जिससे कि ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है।
खाएं ड्राईफ्रूट्स
मधुमेह के रोगियों को अपनी डाइट में ड्राईफ्रूट्स भी जरूर शामिल करना चाहिए। बस इस बात का ध्यान रखें कि ये ड्राईफ्रूट्स बिना नमक वाले हों। इन्हें खाने से फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट मिलता है, जिससे कि ब्लड शुगर लेवल स्थिर बना रहता है।
साबुत अनाज भी करें शामिल
मधुमेह के रोगी को साबुत अनाज का सेवन ज्यादा करना चाहिए। ये अनाज है ब्राउन राइस, ओट्स या फिर जौ। साबुत अनाज में ज्यादा कार्ब्स होता है लेकिन फाइबर भरपूर मात्रा में होने के कारण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।