A
Hindi News हेल्थ डायबिटीज पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करेगा जामुन का बीज, बस ऐसे करें इस्तेमाल

डायबिटीज पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करेगा जामुन का बीज, बस ऐसे करें इस्तेमाल

अगर शुगर पेशेंट जामुन को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो उनका शुगर लेवल काबू में रह सकता है। जानिए मधुमेह के मरीज जामुन को किस तरह से डाइट में शामिल करें तो उनके लिए असरदार हो।

 jamun or blackberry- India TV Hindi Image Source : INDIA TV  jamun or blackberry

बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और बाजार में जामुन आना शुरू हो गया है। जामुन एक ऐसा फल है जिसका सेवन करना डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभकारी होता है। जामुन स्वाद में थोड़ा कसैला और अम्लीय होता है। अगर शुगर पेशेंट इस छोटे से फल को अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो उनका शुगर लेवल काबू में रह सकता है। जानिए मधुमेह के मरीज जामुन को किस तरह से डाइट में शामिल करें तो उनके लिए असरदार हो। 

डायबिटीज पेशेंट इन 5 चीजों के साथ करें हल्दी का सेवन, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

Image Source : Instagram/usefulpracticalknowledge,omnomsugar test and jamun
 
जामुन के बीज का पाउडर असरदार 
जामुन का इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जाता है। इसमें फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, बी और सी पाए जाते हैं। ये सभी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही डायबिटीज पेशेंट के ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी कारगर है। 

डायबिटीज पेशेंट अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

ऐसे करें जामुन का इस्तेमाल

  • शुगर पेशेंट सबसे पहले जामुन के बीज को अच्छी तरह से पानी से धोकर सुखा लें
  • जब जामुन के बीज सूख जाएं तो उसे मिक्सी के जार में डालकर पीस लें
  • रोजाना सुबह खाली पेट दूध में एक छोटे चम्मच पाउडर को डालें
  • रोजाना ऐसा करने से मधुमेह के रोगियों का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करेगा 
  • इसके साथ ही पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है

Image Source : Instagram/that_messy_foodiejamun

जामुन खाने से अन्य फायदे

पेट की समस्या में दिलाता है आराम
अगर आप जामुन का सेवन करेंगे तो पेट से संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं। अगर आप इसकी छाल का काढ़ा बनाकर पिएंगे तो पेट दर्द और अपच जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

डायबिटीज पेशेंट दोपहर के खाने में जरूर शामिल करें ये 4 चीजें, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

इम्यूनिटी करेगा बूस्ट
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी जामुन मददगार है। इसका सेवन करने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है। इसके साथ ही शरीर में खून का स्तर बढ़ने लगता है।

पथरी की समस्या में देगा राहत
अगर किसी व्यक्ति को पथरी की समस्या है तो जामुन की गुठली उसमें असरदार है। पथरी से पीड़ित व्यक्ति को जामुन के पाउडर को दही में मिलाकर खाएं। ऐसा करने से आराम मिलेगा। 

Latest Health News