A
Hindi News हेल्थ Dangerous Bacteria: इन 5 खतरनाक बैक्टीरिया से भारत में लाखों लोगों ने गंवाई जान, आंकड़ों को सुनकर देश में मची दहशत

Dangerous Bacteria: इन 5 खतरनाक बैक्टीरिया से भारत में लाखों लोगों ने गंवाई जान, आंकड़ों को सुनकर देश में मची दहशत

Dangerous Bacteria: हाल ही में ‘द लैंसेट’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में 2019 में 5 तरह के बैक्टीरिया- ई कोलाई, एस. निमोनिया, के.निमोनिया, एस.ऑरियस और ए.बाउमानी के कारण करीब 6.8 लाख लोगों की जान गई है।

खतरनाक बैक्टीरिया- India TV Hindi Image Source : FREEPIK खतरनाक बैक्टीरिया

Dangerous Bacteria: पिछले 3 सालों से देश और पूरी दुनिया में कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा था। इस महामारी की वजह से न जाने कितनी जाने गई। लेकिन अब ‘द लैंसेट की एक स्टडी के मुताबिक अब देश में उससे भी ज़्यादा खतरनाक पांच बैक्टीरिया धावा बोलकर बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं। दरअसल, हाल ही में द लांसेट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया में पांच बैक्टीरिया- ई कोलाई, एस. निमोनिया, के.निमोनिया, एस.ऑरियस और ए.बाउमानी सबसे ज़्यादा घातक बैक्टीरिया के रूप में सामने आए हैं। इन बैक्टीरिया की वजह से देश में लाखों जाने गई हैं। लैंसेट की इस रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में भारत में बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से लगभग 6.8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

इन इन्फेक्शन की वजह से हुई मौत

‘द लैंसेट’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में भारत में इन 5 बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से देश में 6.8 लाख से अधिक लोगों की जान गई। डायरिया और निमोनिया से संबंधित बैक्ट्रिया ई कोलाई से सबसे ज़्यादा 1.6 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं एस.निमोनिया से 1.4 लाख, के.निमोनिया से 1.3 लाख, एस.ऑरियस से 1.2 लाख लोग और ए.बाउमानी से 1.1 लाख लोगों में अपनी जानें गवाई हैं। 

Covid: सावधान! खत्म नहीं हुआ कोरोना का कहर, सर्दी-खांसी के बाद नया लक्षण आया सामने, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

2019 का आंकड़ा है बेहद भयंकर 

लैंसेट की यह रिपोर्ट 33 प्रजातियों में जीवाणु संक्रमण के कारण होने वाली मौतों पर आधारित है, जिसमें इन पांच बैक्टीरिया  ई कोलाई, एस।निमोनिया, के।निमोनिया, एस। ऑरियस और ए। बाउमानी को सबसे खतरनाक बताया गया है। इन 5 बैक्टीरिया इन्फेक्शन के अलावा साल्मोनेला टाइफी, गैर-टाइफाइड साल्मोनेला और स्यूडोमोनास एरुगिनोसा जैसे बैक्टीरिया से भी लोगों की मौत हुई है। लैंसेट की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि साल  2019 में भारत में बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से भारत में लगभग 6.8 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

Fennel- Cumin Tea: मोटापे से छुटकारा पाने के लिए रोज़ाना सुबह इस चाय का करें सेवन, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी ये बीमारियां भी होंगी दूर

हालांकि, ये बैक्टीरिया सिर्फ भारत में ही लोगों की जान नहीं ले रहे हैं, बल्कि दूसरे देशों में भी ये तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं और इनकी वजह से लोगों की मौत हो रही है। लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्तर पर इन संक्रमण के कारण हर साल करीब 1.3 करोड़ लोगों की जानें गई हैं। इसलिए इन पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है ताकि बैक्टीरियल इन्फेक्शन के बढ़ते मामलों को कंट्रोल किया जा सके। 

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Bariatric Surgery: मोटापा कम करने वाली बैरिएट्रिक ऑपरेशन से हुई महिला की मौत, जानें इस सर्जरी को कराने के फायदे और नुकसान

Vitamin D Deficiency: सर्दियों के मौसम में ये फूड्स करेंगे 'विटामिन डी' की कमी को पूरा, आज से ही करें अपनी डाइट में शामिल

 

Latest Health News