Year Ender 2022: इस साल भी कोरोना ने खूब रुलाया, जानें किन-किन देशों में मचाई सबसे अधिक तबाही
Covid-19 global status 2022: साल खत्म होने को है पर बीते 2 सालों की तरह इस साल भी रह-रह कर 'Corona का Comeback' होता रहा।
साल 2022 की शुरुआत दुनिया भर में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर (Covid 2nd wave) के खत्म होने और तीसरी लहर (Covid 3rd wave) की शुरुआत के साथ हुई। तो, इस साल का अंत चीन में कोरोना की नई लहर (Corona in China) के साथ हो रही है। जी हां, हालिया स्थिति की बात करें तो, आज के दिन भी चीन में 5,242 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) की मानें तो, पिछले 24 घंटे में चीन में कोरोना के 383,175 मामले आए हैं और खबर है कि अस्पतालों में जगह नहीं है और लोगों का इलाज जमीन पर रख कर हो रहा है। तो, वहीं मुर्दाघर लाशों से भरे हुए हैं।
रह-रह कर साल भर होता रहा 'Corona का Comeback'
ऊपरी रिपोर्ट को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि इस साल कोरोना रह-रह कर कम बैक करता रहा। इस कम बैक के साथ दुनियाभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती रही। WHO की रिपोर्ट की मानें तो, आज यानी 19 दिसंबर 2022 तक दुनिया भर में कोरोना से 6,645,812 लोगों की मौत (Global Number of deaths) हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के 649,038,437 पुष्ट मामले (confirmed cases) भी सामने आए हैं। जिसमें से टॉप 5 देशों में शामिल हैं-
1. अमेरिका (USA)- कुल मामले : 98,525,870, मृत्यु-1,077,129
2. भारत (INDIA)- कुल मामले : 44,676,087, मृत्यु-530,674
3. फ्रांस (France)- कुल मामले: 37,716,837, मृत्यु-156,731
4. जर्मनी (Germany)- कुल मामले: 36,980,883, मृत्यु-159,884
5. ब्राजील (Brazil)- कुल मामले: 35,751,411, मृत्यु-691,449
Year Ender 2022: साल 2022 में Monkeypox और Nipah Virus जैसी इन 10 बीमारियों ने किया दुनिया पर हमला
2022 के इन महीनों में कोरोना ने खूब रुलाया
1. जनवरी से मार्च 2022 तक
जनवरी से मार्च 2022 तक अमेरिका, फ्रांस और भारत में कोरोना के नए मामले आते रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा बातें डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) और ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) पर हुई। इस दौरान दुनियाभर में जहां लॉकडाउन खत्म हो रहा था तो, मामलों में कभी कमी तो कभी बढ़ोतरी देखी जा रही थी।
2. अप्रैल से जून 2022 तक
फिर अचानक अप्रैल के दूसरे हफ्ते में कोरोना के मामलों के बढ़ने की खबर आई। इस दौरान अमेरिका और अफ्रिका के कुछ हिस्सों में कोरोना के तीसरी लहर की बात आई जहां, वैक्सीन ना लगवाने के कारण लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के सबवेरिएंट (Sub Variant) BA.2, BA.4 and BA.5 का प्रकोप देखा गया। इसी दौरान खबर थी कि भारत में कोरोना की चौथी लहर आएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हां, बीच बीच में महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे बड़ी आबादी वाले शहरों में BA.4 and BA.5 के कुछ मामले सामने आए।
Year Ender 2022: हर 5 सेकंड में 1 व्यक्ति की होती है डायबिटीज से मौत, रिपोर्ट पढ़ कर सिर पकड़ लेंगे आप
3. जुलाई से नवंबर 2022 तक दुनियाभर में कोविड का ग्राफ नीचे आया
जुलाई से नवंबर 2022 तक दुनियाभर में कोरोना का ग्राफ गिरने लगा। लोग पूरी तरह से अपने आम जीवन में वापस आ गए और इस दौरान लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लगवा लिया।
4. दिसंबर 2022 में चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर
साल का अंत आ चुका है और इस महीने चीन में कोरोना का कहर एक बार फिर देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि माना जा रहा है कि आने वाले 90 दिनों में धरती की 10% आबादी कोरोना संक्रमित हो जाएगी। हालांकि, चीन का हाल इस समय बहुत बुरा है और वहां हर रोज हजारों लोगों की कोरोना से मौत हो रही है और आने वाले दिनों में ये ग्राफ, यानी साल 2023 की शुरुआत में और खराब हो सकता है।
Source: WHO (https://covid19.who.int/) And Worldometers