A
Hindi News हेल्थ कोविड-19: इन 5 तरीकों से किया जाता है कोरोना वायरस का टेस्ट

कोविड-19: इन 5 तरीकों से किया जाता है कोरोना वायरस का टेस्ट

कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर कई लोगों के मन में शंका है। लेकिन आपको बता दें कि कोरोना वायरस का टेस्ट बहुत ही सिंपल होता है।

Coronavirus test- India TV Hindi Coronavirus test

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर खौफ मचा हुआ है। इस जानलेवा बीमारी से लाखों संक्रमित हो चुके है। यह वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। थोड़ा सा सर्दी-जुकाम होने पर हम सोच लेते हैं कि हमें कोरोना हो गया है। यहां तक कि कई लोग इसका टेस्ट कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं, लेकिन घबराहट के कारण टेस्ट कराने से पहले भी भाग जाते हैं। 

कोरोना वायरस को लेकर आपके दिल में डर होना तो लाजिमी है लेकिन इससे भागना बीमारी का हल नहीं है, बल्कि आपको कोरोना वायरस को लेकर सर्तक रहना चाहिए जिससे कि अपने परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों की भी जान बचा सके। अगर आपको भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आते हैं तो आप इन टेस्ट के द्वारा आसानी से रिपोर्ट का पता लगा सकते हैं। 

कोरोना वायरस के चलते हो जाए लॉकडाउन तो क्या करेंगे आप, यूं रहिए तैयार

कोरोना वायरस के टेस्ट का क्या है नाम?
कोरोना वायरस COVID-19 को पता लगाने के लिए कोई खास टेस्ट नहीं है बल्कि इसे  हॉस्पिटल में 5 टेस्ट के द्वारा पता किया जाता है। 

भारत में इन टेस्टिंग सेंटरों पर किया जा रहा है कोरोना वायरस का टेस्ट, देखें पूरी लिस्ट

अगर आपको कोरोना वायरस है तो होंगे ये 5 टेस्ट
ए स्वाब टेस्ट
इस टेस्ट में एक स्पेशल कॉटन के द्वारा गले और नाक के अंदर का सैंपल लिया जाता है।

ए नसल एस्पिरेट
इस टेस्ट में नाक में एक स्लाइन डाली जाती है फिर इसे आराम से नमूना लिया जाता है। ए ट्रेचिएल एस्पिरेट
'ब्रोंकोस्कोप' नाम की एक पतली, हल्की ट्यूब आपके फेफड़ों में डाली जाती है। जहां से आपके सैंपल एकत्र किए जाते है। 

कोरोना लॉकडाउन: किचन में सब्जी न होने पर भी काम आएंगी ये चीजें, ऐसे करें स्टोर

बलगम का टेस्ट
थूक आपके फेफड़ों से बलगम का एक प्रकार है। जिसका सैंपल लिया जाता है।

ब्लड टेस्ट
इन टेस्ट के साथ-साथ आपका ब्लड टेस्ट भी लिया जाएगा। जिससे कोरोना वायरस के बारे में पता किया जाएगा। 

कोरोना वायरस के टेस्ट आने में कितना समय लगता है?
कोरोना वायरस के टेस्ट लेने के बाद 3 दिन नतीजे आने में लग जाते है। 

Latest Health News