A
Hindi News हेल्थ कोरोना वायरस 30 मार्च लेटेस्ट हेल्थ अपडेट्स: इस घातक महामारी से जुड़ी हर पल की खबर यहां पढ़ें

कोरोना वायरस 30 मार्च लेटेस्ट हेल्थ अपडेट्स: इस घातक महामारी से जुड़ी हर पल की खबर यहां पढ़ें

कोरोना वायरस देश में अपने पैर पसार रहा है। इसलिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

coronavirus march 30 latest HEALTH Updates- India TV Hindi कोरोना वायरस 30 मार्च लेटेस्ट हेल्थ अपडेट्स

भारत में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इसे फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पीएम मोदी ने देशवासियों से आर्थिक मदद की भी अपील की है। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है।

इस घातक महामारी से जुड़ी खबरों और ताजातरीन हेल्थ अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

 

Latest Health News

Live updates : coronavirus march 30 latest HEALTH Updates

  • 4:36 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    94 फीसदी लोगों में फ्लू के लक्षण नहीं : सर्वेक्षण
    कोरोनवायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए किए गए राष्ट्रव्यापी बंद के बीच लगभग 94 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनमें फ्लू के लक्षण नहीं हैं। यानी कि उच्च बुखार, सर्दी, सूखी खांसी। यह बात सोमवार को एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में सामने आई।

    आईएएनएस सी-वोटर ने 26 और 27 मार्च को ये सर्वेक्षण किया।

    सर्वे में पूछा गया कि क्या आपको या परिवार के किसी सदस्य में या पड़ोस में रहने वालों में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं जैसे कि तेज बुखार, ठंडी, सूखी खांसी?

    सर्वेक्षण में मिले जबावों के अनुसार, 94.3 फीसदी लोगों ने कहा कि उनमें फ्लू के लक्षण नहीं है। जबकि 5.6 प्रतिशत लोगों ने दावा किया कि उन्हें फ्लू के लक्षण महसूस हुए हैं।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई

    कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है। 95 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है, या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले देश में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही नौ सौ को पार गई थी। केरल और महाराष्ट्र ऐसे दो राज्य हैं, जहां कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा हैं। देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    भारत में कहां-कितने मामले आएं सामने

    अभी तक महाराष्ट्र में पॉजिटिव 186 मामले सामने आए हैं जिसमें कि 6 की मौत हो चुकी है। गुजरात में 56 पॉजिटिव मामले हैं और पांच की मौत हो गयी है। कर्नाटक में 76 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसमें तीन की मौत हो गयी है। मध्य प्रदेश में 30, दो की मौत हो गयी जबकि दिल्ली में 49 पॉजिटिव केस अभी हैं जबकि 2 की मौत हो गई है। जम्मू कश्मीर में भी 31 कोरोना पीड़ित हैं, वहां भी दो लोगों की मौत हो गई। उधर तेलंगाना, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    दुनियाभर में इतने लोग हैं संक्रमित

    बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है। विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है, जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित हैं।