कोरोना वायरस 24 मार्च लेटेस्ट हेल्थ अपडेट्स: भारत में 499 पॉजिटिव केस आए सामने
कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए जनता को सावधानियां बरतने की जरुरत है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में भी इसके केस बढ़ रहे हैं और अब तक 499 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया इस वायरस को फैलने से रोकने में लगे हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए उपायों की सराहना की। पीएम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक सभी लोग जनता से सावधानियां बरतने और सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दे रहे हैं।
इस बीमारी से संबंधित दुनिया भर के स्वास्थ्य अपडेट्स को आप यहां देख सकते हैं:
Live updates : coronavirus march 24 latest HEALTH Updates
- March 24, 2020 7:01 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia
कोविड-19 से मुकाबले के लिए 75 फीसदी लोग धो रहे हाथ : सर्वे
बार-बार हाथ धोना कोरोना वायरस से सुरक्षा के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक साबित हुआ है। आईएएनएस-सी वोटर-गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन कोविड-19 के सर्वे में दुनिया भर से हिस्सा लेने वाले 75 फीसदी लोगों ने कहा है कि इस घातक वायरस से बचाव करने के लिए उन्होंने हैंडवाशिंग को अपनाया है। 22 देशों में 20,000 लोगों पर किए गए सर्वे में सामने आया है कि ऑस्ट्रियाई लोगों ने हैंडवाशिंग को सबसे ज्यादा अपनाया है। वहां 91 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कोविड-19 वायरस से सुरक्षा के लिए बार-बार हाथ धोए हैं।
- March 24, 2020 2:00 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra
सेल्फ आइसोलेशन को ले गंभीरता से
इंडिया टीवी के स्पेशल शो में एक्सपर्ट्स ने बताया कि सेल्फ आइसोलेशन को गंभीरता से लें। कोरोना वायरस से बचने का ये ही उपाय हैं। ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें और लोगों से कम मिले जुले।
- March 24, 2020 10:26 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
दुनियाभर में 1 लाख लोग मरीज हुए कोरोना से रिकवर
कोरोना वायरस के प्रकोप से दुनियाभर में 1 लाख मरीजों को ठीक किया जा चुका है। इनमें से 37 भारत के हैं। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 16,000 मौतें हो चुकी हैं। मगर लोगों ने इससे रिकवर करना भी शुरू कर दिया है।
- March 24, 2020 9:34 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
कोरोना वायरस से भारत में हुई 10 मौतें
कोरोना वायरस भारत में भी अपने पर फैलाता जा रहा है। कोरोना से भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है।