A
Hindi News हेल्थ Coronavirus Live: देश में 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना केस, हुए 2 लाख से ज्यादा मामले

Coronavirus Live: देश में 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना केस, हुए 2 लाख से ज्यादा मामले

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही लाखों लोग तेजी से इस वायरस से छुटकारा पा रहे हैं। व

Coronavirus Live: महाराष्ट्र में कोविड के 24 हजार से अधिक मामले- India TV Hindi Image Source : PIXABAY.COM Coronavirus Live: महाराष्ट्र में कोविड के 24 हजार से अधिक मामले

देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, जबकि हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही लाखों लोग तेजी से इस वायरस से छुटकारा पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस एक महामारी के रूप में सामने आ रहा है। इसके साथ गी सोशल मीडिया में कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर कई अफवाहे फैली हुई है। जानिए कोरोना संबंधी हर सच्चाई।

 

Latest Health News

Live updates : Coronavirus Live Update

  • 11:14 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    केरल में कोरोना वायरस के 28,798 मामले सामने आये, और 151 लोगों की मौत

    केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नये मामले दर्ज किये गये जबकि 35,525 और लोग स्वस्थ हुए, वहीं और 151 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने बताया कि राज्य में अभी 2,48,526 लोगों का इलाज चल रहा है। उसने कहा कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 23,94,363 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 21,67,596 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,44,372 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.95 है। मलप्पुरम में आज सबसे अधिक 4751 मामले, एर्नाकुलम में 3444, पलक्कड़ में 3038 और कोल्लम में 2886 मामले सामने आये।  

  • 10:10 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    60 वर्ष से ऊपर की 42 प्रतिशत आबादी को लग चुकी कोविड की पहली वैक्सीन- अश्विनी कुमार चौबे

    केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का ट्वीट- 60 वर्ष से ऊपर की 42 प्रतिशत आबादी को COVID19 वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

  • 8:28 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    भारत में कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 20 करोड़ के पार, 130 दिनों के अंदर हासिल की उपलब्धि

    भारत में कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 20 करोड़ के पार पंहुच गया है। भारत ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के 130 दिनों के अंदर यह उपलब्धि हासिल की। 

     

  • 6:00 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की रक्त पतला करने वाली दवाई को लेकर सलाह

  • 4:44 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पेट को हेल्दी रखने के लिए करें ये प्राणायाम

    • अनुलोम विलोम
    • भ्रामरी
    • कपालभाति
    • उद्गीथ
    • उज्जायी
    • शीतली
    • शीतकारी
  • 4:43 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    पेट को ब्लैक फंगस से बचाने के लिए करें स्वामी रामदेव के बताए ये योगासन

    स्वामी रामदेव के अनुसार फंगस की समस्य़ा कमजोर लोगों को अधिक होता है। शरीर का ठीक ढंग से ख्याल ना रख पाने के कारण भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। सारे फंगस का कारण है कमजोर इम्यूनिटी। इसलिए जरूरी है कि आप रोजाना योग और प्राणायाम करे। इससे आप हमेशा सेहतमंद रहेंगे।  

    • ताड़ासन
    • तिर्यक ताड़ासन
    • त्रिकोणासन
    • मंडूकासन
    • वृक्षासन
    • सूक्ष्म व्यायाम
    • योगमुद्रासन
    • शशकासन
    • वक्रासन
    • मकरासन
    • गोमुखासन 
    • पवनमुक्तासन
    • उत्तानपादासन
    • मकरासन
  • 4:22 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

  • 3:26 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    हैदराबाद एयरपोर्ट ने 11 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का संचालन किया

    जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) ने अब तक 11,000 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रता और 100 टन से अधिक कोविड टीकों का संचालन करने में कामयाबी पाई है। जीएचएसी ने बुधवार को कहा कि 1 मई से दुनिया भर से और भारत के अन्य शहरों से 11,500 यूनिट से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैदराबाद में लाए गये हैं।

    शिपमेंट अनुसूचित उड़ानों के साथ-साथ राष्ट्रों, सरकारों, एयरलाइनों, हवाई अड्डों, सीमा शुल्क, फ्रेट फारवर्डर्स, ग्राउंड हैंडलर और सभी हितधारक दोनों के रूप में विशेष चार्टर से पहुंचे हैं और भारत में बहुत आवश्यक उपकरणों को पहुंचाने के लिए एक साथ जुड़ गए हैं।

    जीएचएसी ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों, एयरलाइंस, फ्रेट फारवर्डर्स और अन्य हितधारकों को शामिल किया गया है ताकि कोविड राहत सामग्री की खेप की त्वरित निकासी और हैंडलिंग सुनिश्चित की जा सके।

    हाल ही में, जीएचएसी ने एक निजी संगठन द्वारा तेलंगाना सरकार को दान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के एक बड़े शिपमेंट की सुविधा प्रदान की है। जीएमआर कोविड-19 के प्रकोप के बाद से जीएचएसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहा है। यह कोविड राहत सामग्री के कुशल संचालन और वितरण की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसने टीके, चिकित्सा उपकरण और कोविड राहत सामग्री जैसे पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि ले जाने वाले कई मालवाहकों को निर्बाध रूप से संभाला है।

     

    जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) ने अब तक 11,000 से अधिक ऑक्सीजन सांद्रता और 100 टन से अधिक कोविड टीकों का संचालन करने में कामयाबी पाई है। जीएचएसी ने बुधवार को कहा कि 1 मई से दुनिया भर से और भारत के अन्य शहरों से 11,500 यूनिट से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैदराबाद में लाए गये हैं।

    शिपमेंट अनुसूचित उड़ानों के साथ-साथ राष्ट्रों, सरकारों, एयरलाइनों, हवाई अड्डों, सीमा शुल्क, फ्रेट फारवर्डर्स, ग्राउंड हैंडलर और सभी हितधारक दोनों के रूप में विशेष चार्टर से पहुंचे हैं और भारत में बहुत आवश्यक उपकरणों को पहुंचाने के लिए एक साथ जुड़ गए हैं।

    जीएचएसी ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों, एयरलाइंस, फ्रेट फारवर्डर्स और अन्य हितधारकों को शामिल किया गया है ताकि कोविड राहत सामग्री की खेप की त्वरित निकासी और हैंडलिंग सुनिश्चित की जा सके।

    हाल ही में, जीएचएसी ने एक निजी संगठन द्वारा तेलंगाना सरकार को दान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के एक बड़े शिपमेंट की सुविधा प्रदान की है। जीएमआर कोविड-19 के प्रकोप के बाद से जीएचएसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहा है। यह कोविड राहत सामग्री के कुशल संचालन और वितरण की दिशा में लगातार काम कर रहा है। इसने टीके, चिकित्सा उपकरण और कोविड राहत सामग्री जैसे पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि ले जाने वाले कई मालवाहकों को निर्बाध रूप से संभाला है।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Shipra Saxena

    राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 22 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गयी। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.77 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

  • 2:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    तेलंगाना में टीकाकरण फिर से हुआ शुरु, 75 हजार लोगों को लगा टीका

     तेलंगाना में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 10 दिनों के अंतराल के बाद टीकाकरण फिर से शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को 75,000 से अधिक लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया। दूसरी खुराक के लिए देय लोगों पर ध्यान देने के साथ टीकाकरण फिर से शुरू हुआ। रात नौ बजे तक कुल 71,365 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। इनमें 45 साल और उससे अधिक उम्र के 68,971 लोग शामिल थे।

    कुल 797 स्वास्थ्य कर्मियों और 1,597 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को भी दूसरी खुराक मिली।

  • 2:38 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    टीके कोविड वैरिएंट की वजह से होने वाली गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करते हैं : स्टडी

    दिल्ली स्थित एक अस्पताल में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि वैक्सीन कोरोना वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है और वैक्सीन लेने वालों को गंभीर बीमारी, अस्पताल में भर्ती होने से बचाता है। आंशिक या पूर्ण टीकाकरण के बाद संक्रमण के कई रिपोर्ट किए गए मामलों के बीच यह अध्ययन किया गया है। कई लोगों ने कोविड -19 के उत्परिवर्तित रूपों के खिलाफ टीकाकरण की प्रभावकारिता पर चिंता व्यक्त की है।

    इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स द्वारा अध्ययन किए गए, जिसमें अस्पताल में काम करने वाले 69 ऐसे हेल्थवर्कस शामिल हैं, जो कोविशील्ड वैक्सीन के साथ टीकाकरण के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

    अध्ययन ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के सहयोग से जीनोम अनुक्रमण के लिए नासॉफिरिन्जियल नमूनों का विश्लेषण किया।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और 104 लोगों की मौत, 3306 नए मामले 

    बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी। स्वास्थ्य विभागद्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 93 मरीजों की मौत हुई है उनमें पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सारण एवं सीतामढ़ी में छह-छह, बेगूसराय, नालंदा, पटना एवं सिवान में पांच-पांच, मुजफ्फरपुर में चार, अररिया एवं मुंगेर में तीन-तीन, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर एवं सुपौल में दो-दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, गया, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, सहरसा एवं शेखपुरा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में सोमवार शाम 4 बजे से मंगलवार शाम 4 बजे तक संक्रमण के 3306 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 285 मामले प्रदेश की राजधानी पटना में आए हैं। 

    बिहार में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों अररिया में 92, औरंगाबाद में 96, बेगूसराय में 313, दरभंगा में 102, पूर्वी चंपारण में 69, गया में 92, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166, किशनगंज में 71, मधेपुरा में 67, मधुबनी में 57, मुजफ्फरपुर में 171, नालंदा में 113, पूर्णिया में 208, रोहतास में 50, समस्तीपुर में 237, सारण में 54, सीतामढ़ी में 73, सिवान में 114, सुपौल में 104, वैशाली में 95 तथा पश्चिम चंपारण में 99 तथा बाकी अन्य जिलों में 50 से कम कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 24 घंटों में आए हैं। 

    राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 6,55,850 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं 35,129 मरीज उपचाराधीन हैं और मरीजों का रिकवरी दर प्रतिशत 95.27 है। बिहार में पिछले 24 घंटों में कुल 1,44,105 नमूनों की जांच की गयी है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 2,92,80,386 नमूनों की जांच हुई है। बिहार में मंगलवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर सहित 1,02,544 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। 

    भाषा 

  • 1:31 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    यूपी में कोविड मामलों में आई गिरावट

    स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में गिरावट आ रही है, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,98,808 से अधिक कोविड परीक्षण किए गए, जहां केवल 3,723 नमूनों का परीक्षण सकारात्मक रहा है। दिलचस्प बात यह है कि चित्रकूट और कासगंज जिलों में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आया है।

    राज्य की सकारात्मकता दर में अप्रैल में 22 प्रतिशत से 1.24 प्रतिशत की भारी कमी देखी गई है, जो अन्य राज्यों की तुलना में देश में सबसे कम है। एक स्पष्ट संकेत में कि राज्य में कोविड की लहर कम हो रही है, रिकवरी दर अब 94.7 प्रतिशत है, जबकि कोरोना मामले की मृत्यु दर सिर्फ 1.1 प्रतिशत है।

    सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में लगातार 69,828 की गिरावट दर्ज की है। सोमवार को 76,703 से लगभग 7,000 की तेज गिरावट हुई।

    आईएएनएस

  • 10:48 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    देश मे 24 घंटे में कोरोना के मामले
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 2.08 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को जो आंकड़े आए थे उनमें नए केस 2 लाख से नीचे थे। सिर्फ नए मामले ही नहीं बढ़े हैं बल्कि कोरोना रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी पिछले 24 घंटों के दौरान 3 लाख से नीचे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 2.95 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। 

  • 7:53 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    महाराष्ट्र में कोविड के 24 हजार से अधिक मामले

    महाराष्ट्र में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 90,000 से अधिक हो गई है, जबकि नए मामले नियंत्रण में हैं। राज्य में सोमवार को 592 मौतों की तुलना में, मंगलवार को 1,137 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 90,349 तक जा पहुंचा।

    ताजा मामलों की संख्या 25,000 के स्तर से नीचे रही। सोमवार को 22,122 से बढ़कर मंगलवार को 24,136 नए मामले आए। राज्य में अब कुल 56,26,155 मामले हो गए हैं।

    मुंबई में सोमवार को 1,049 मामले आए थे। अगले दिन घटकर 1,029 आए। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 698,988 हो गई। दैनिक मौतें 48 से गिरकर 37 हो गईं। कुल 14,650 मौतें हो चुकी हैं।