Coronavirus Live: कोविड अनुरुप व्यवहारों का पालन करें, खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन, संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। साथ ही देशभर में वैक्सीनेशन का अभियान भी तेजी से चल रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है, जिससे किसी संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके।
Live updates : Coronavirus Live Update
- June 05, 2021 8:49 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
23 करोड़ से ज्यादा लोगों को अब तक लग चुकी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
- June 05, 2021 6:15 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
कोविड संक्रमण को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए कई सेलिब्रिटीज भी आगे आए हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवु़ड अभिनेता अक्षय कुमार लोगों को कोरोना को हराने में 2 चीजें सबसे जरूरी बता रहे हैं। ये 2 चीजें हैं- संयम और सावधानी। देखिए ये वीडियो...
- June 05, 2021 2:33 PM (IST) Posted by Priya Singh
वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनना, 2 गज की दूरी बनाना जरूरी: सूचना-प्रसारण मंत्रालय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से लोगों को कोरोना गाइडलाइन्स के पालन हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। मौजूदा वक्त में लोग वैक्सीनेशन के बाद लापरवाही न बरतें इस बाद तो ध्यान में रखते हुए मंत्रालय की ओर से ट्वीट के माध्यम से यह बताया गया है कि वैक्सीन से संक्रमण का जोखिम कम हो जाता है पर कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनना, 2 गज की दूरी बनाना और समय-समय पे हाथ धोते रहना है।
बदलकर अपना व्यहवार
करेंगे कोरोना पर वार - June 05, 2021 12:02 PM (IST) Posted by Priya Singh
कोरोना वायरस हाथों के जरिए आसानी से फैलता है, सतहों को छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस हाथों के जरिए आसानी से फैलता है। इसलिए बार-बार प्रयोग होने वाली सतहों को छूने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए। इसे लेकर ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक वीडियो संदेश दिया है जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिट्वीट किया है।
- June 05, 2021 8:44 AM (IST) Posted by Priya Singh
कोविड अनुरुप व्यवहारों को अपनाएं, देश को कोरोना मुक्त बनाएं: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। ऐसे में जरा भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। यही वजह है सरकार की ओर से लोगों को लगातार कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर जागरूक किया जा रहा।
- June 05, 2021 8:13 AM (IST) Posted by Priya Singh
खांसी, थकान जैसे कोरोना के आम लक्षण: स्वास्थ्य विभाग
खांसी, थकान जैसे कोरोना के आम लक्षण
बुखार
खांसी
थकान
बदन दर्द