A
Hindi News हेल्थ Coronavirus LIVE: रूस का कोविड टीका 'स्पुतनिक लाइट' का सिंगल डोज़ 80% तक प्रभावी

Coronavirus LIVE: रूस का कोविड टीका 'स्पुतनिक लाइट' का सिंगल डोज़ 80% तक प्रभावी

देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है और सरकार से उसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है।

Coronavirus Live: डॉक्टर से जानिए कोरोना संक्रमितों को कब कराना चाहिए सीटी स्कैन- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Coronavirus Live: डॉक्टर से जानिए कोरोना संक्रमितों को कब कराना चाहिए सीटी स्कैन

कोरोना की दूसरी लहर से लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही लाखों लोग तेजी से इस कोरोना को हराने में कामयाब भी हो रहे हैं देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है और सरकार से उसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम में मौजूद देश के जाने-माने बाल चिकित्सक से जानिए कि आखिर बच्चों को कैसे कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचाएं।

Latest Health News

Live updates : Coronavirus Live Updates

  • 10:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    केरल में कोविड के रिकॉर्डतोड़ मामले, 42,464 नए मामले दर्ज

    कोविड के मामले केरल में भी तूफान की रफ्तार से बढ़ रहे हैं, गुरुवार को 1,55,632 नमूनों की जांच के बाद 42,464 नये मामले दर्ज किए गए।

  • 10:34 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    बिहार में कोरोना के 15,126 नए मरीज, सिर्फ पटना में मिले 3,665 संक्रमित

     बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। गुरुवार को राज्यभर में 15,126 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जिसमें सिर्फ पटना के 3,665 लोग शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 90 संक्रमितों की मौत हुई है।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दिल्ली के अस्पतालों में स्थापित किए जा रहे हैं 48 ऑक्सीजन प्लांट

    दिल्ली के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 330 लीटर ऑक्सीजन की है और इससे 50-60 सिलेंडर भरे जा सकते हैं। अगर पाइप लाइन से इसका इस्तेमाल किया जाए, तो करीब 33 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन दी जा सकती है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए पूरी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ऐसे 48 प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

  • 10:32 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    यूपी में पिछले 24 घंटे में 26780 नए संक्रमित मिले, 353 लोगों ने तोड़ा दम

  • 10:21 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

  • 10:21 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

  • 7:15 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    रूस की सिंगल डोज़ स्पुतनिक लाइट वैक्सीन में 79.4 परसेंट प्रभावकारिता है, जो सभी नए कोरोनवायरस वायरस के खिलाफ प्रभावी है: RDIF

  • 1:43 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बच्चों के खानपान का रखें ध्यान
    डॉ राजीव सेठ के अनुसार कोरोना का असर फैमिली के साथ-साथ बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में बच्चों को स्वास्थ्य के साथ-साथ खानपान का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि उसके शरीर में पोषक तत्वों की कमी न हो। 

  • 1:41 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बच्चों के लिए जल्दी शुरू होना चाहिए वैक्सीनेशन

    डॉ राजीव सेठ के अनुसार भारत ने जो गाइडलाइन बनाई है उसे जरूर फॉलों करना चाहिए। फाइजर की वैक्सीन को भारत में लाकर उसका ट्रायल जल्दी से करना चाहिए। जिससे बच्चों को कोरोना से बचाया जा सके। छोटे बच्चे को काफी माइल्ड लक्षण होते है जिसके कारण फैमिली को पता ही नहीं चलता है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए है। इसलिए बस जल्द से जल्द वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए। 

  • 1:40 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    बच्चों को घर पर रखकर कैसे रखें हेल्दी
    डॉ रवि मलिक के अनुसार घर पर बच्चे लगातार रहते है। जिससे उनके मानसिक प्रभाव पड़ता है।  ऐसे में बच्चों को कम से कम स्क्रीन इस्तेमाल करने दें। इसके लिए उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताएं। इसके लिए उनकी रूटीन बनाएं। दोस्तों, फैमिली से बात कराएं। इसके साथ ही कोरोना को लेकर बच्चों को अच्छे से बताएं। जिससे कि उसके अंदर कोरोना को लेकर डर खत्म हो। बच्चों को अधिक से अधिक हेल्दी फूड का सेवन कराएं। 
     

  • 1:39 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    क्या बच्चों के कारण फैली कोरोना की दूसरी लहर

    डॉ के.के पांडे कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा बच्चे संक्रमित नहीं हुए है। ऐसे में उनसे कोरोना फैलना बिल्कुल भी सही बात नहीं है। नई स्ट्रेन बहुत तेजी से फैल रही है। यह 3-4 दिन में पूरी फैमिली को संक्रमित कर रहा है।

  • 1:33 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रैडिक्स हॉस्पिटल के डॉ रवि के अनुसार जिस तरह से वैक्सीन चल रही हैं। ऐसे में हर्ड इम्यूनिटी जल्द नहीं बनने वाली है। बच्चों की जनसंख्या 18 साल से नीचे ज्यादा है। ऐसे में 4-5 माह वैक्सीन नहीं आएगी। हर्ड इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए 60-70 लोगों को वैक्सीन लगवाना जरूर है। लेकिन अभी तक इतनी नहीं हुई है। 

  • 1:33 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    मैक्स हॉस्पिटल के डॉ केके पांडे के अनुसार, बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें। घर पर मौजूद किसी भी मेंबर को लक्षण नजर आते हैं तो खुद को आइसोलेट कर लें। जिससे कि यह संक्रमण न फैले। घर पर मास्क लगाना बहुत ही जरूरी हो गया है।

     

  • 1:28 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    डॉ राजीव सेठ ने कहा कि बच्चों को वैक्सीनेशन करना बहुत ही जरूरी है। बच्चों के बढ़ते केस बीचे 7 दिन में  जा रहे हैं।  हर्ड इम्यूनिटी लाने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को कैसे बचाएं, जानिए एक्सपर्ट्स से

     देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है और सरकार से उसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है। गुरुवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर सामने दिख रही है और इसका असर हमारे बच्चों पर भी पड़ सकता है। जानिए डॉक्टर्स से कैसे बच्चों को तीसरी लहर से बचाएं।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    होम आइसोलेशन के लिए नई गाइडलाइन्स हुई जारी, जानिए किन-किन बातों का रखना है ख्याल

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने माइल्ड लक्षणों के साथ घर पर आइसोलेट मरीजों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है। जिसमें बताया गया है कि होम आइसोलेशन के समय किन-किन बातों का ध्यान रखें और साफ-सफाई के साथ आइसोलेशन से कम आपको बाहर आना है। 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना वायरस: 24 घंटे में 4.12 लाख नए केस, रिकॉर्ड 3980 लोगों की गई जान

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 412262 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में एक दिन के अंदर कभी भी इतने नए कोरोना मामले सामने नहीं आए थे। इन मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.10 करोड़ के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी 35.66 लाख के पार चला गया है। 

    कोरोना के सिर्फ मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इसकी वजह से रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी जोरदार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 3980 लोगों की जान गई है। एक दिन में कभी भी कोरोना की वजह से इतनी मौतें नहीं हुई थी। अबतक यह वायरस देशभर में 2.30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है। 

  • 11:40 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    कोरोना वायरस: 24 घंटे में 4.12 लाख नए केस, रिकॉर्ड 3980 लोगों की गई जान

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 412262 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में एक दिन के अंदर कभी भी इतने नए कोरोना मामले सामने नहीं आए थे। इन मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.10 करोड़ के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी 35.66 लाख के पार चला गया है। 

    कोरोना के सिर्फ मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि इसकी वजह से रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी जोरदार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से रिकॉर्ड 3980 लोगों की जान गई है। एक दिन में कभी भी कोरोना की वजह से इतनी मौतें नहीं हुई थी। अबतक यह वायरस देशभर में 2.30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है। 

  • 7:34 AM (IST) Posted by Shivanisingh

    जानिए कोरोना के माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को क्यों नहीं कराना चाहिए सीटी स्कैन

    एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के अनुसार, 'माइल्ड लक्षणों वाले मराजों को सीटी स्कैन कराने से कोई फायदा नहीं है। क्योंकि कई रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ चुकी है कि जिनकों कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वह भी सीटी स्कैन करना पर 30-40 प्रतिशत लंग्स में पैशेज नजर आ रहे हैं। '