Live updates : Coronavirus India live updates in Hindi
-
May 02, 2021 10:02 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सवाल: अगर कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद कोई कोरोना से संक्रमित हो जाता है तो उसे दूसरी डोज लेनी चाहिए?
डॉक्टर का जवाब: हां, अगर पहली डोज लेने के बाद आप कोरोना वायरस पॉजिटिव हो जाते हैं तो दूसरी डोज संक्रमित होने वाले दिन से 6 हफ्ते बाद लें।
-
May 02, 2021 9:58 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक पोस्ट जिसमें ऑक्सीजन की कमी के लिए दवा बताई गई है , जिससे ऑक्सीजन लेवल तुरंत बढ़ने का दावा किया गया है; दरसल असत्यापित स्त्रोतों द्वारा पब्लिश की गई है।
-
May 02, 2021 9:57 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से #कोरोनावायरस तुरंत ही खत्म हो जाएगा।
#PIBFactCheck:- वीडियो में किया गया दावा #फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नाक में नीबू का रस डालने से #Covid19 को खत्म किया जा सकता है।
-
May 02, 2021 9:10 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि 1 मई को तीसरे चरण में 18 से 44 आयु वर्ग के 84.5 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।