Coronavirus LIVE: स्पुतनिक V वैक्सीन की पहली खेप रूस से भारत पहुँची
कोरोना की जंग जीतने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 1 मई यानि आज से 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। हालांकि, कई राज्यों में अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
देश इस समय कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहा है। इस वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें हर कोई कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। इन समय हर कोई खुद को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहा है, लेकिन आपको बता दें कि बिना डॉक्टर से सलाह लिए कोई भी दवा लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना की जंग जीतने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। 1 मई यानि आज से 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। कई राज्यों में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है, लेकिन कई स्टेट में अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
Live updates : Coronavirus India live in Hindi
- May 01, 2021 5:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
- May 01, 2021 4:39 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
- May 01, 2021 11:33 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
उत्तर प्रदेश के सात जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण आरंभ
उत्तर प्रदेश के उन सात जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का शनिवार को टीकाकरण शुरू हो गया, जहां नौ हजार से अधिक उपचाराधीन मामले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अवंती बाई अस्पताल में पहुंच कर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू किया।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जिन सात जिलों में 18 साल से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की शनिवार को शुरुआत हुई, उनमें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया था कि एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत सात जिलों में होगी और इसके बाद अन्य जिलों में इसे लागू किया जाएगा।
(PTI इनपुट के साथ)
- May 01, 2021 11:30 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
कोरोना महामारी से संबंधित चिंता मनोवैज्ञानिक स्थितियों को जन्म दे सकती है। अगर आप चिंता और तनाव महसूस कर रहे हैं तो ये काम करें:
ऑनलाइन परिवार और दोस्तों के संपर्क में रहें।
नियमित रूप से व्यायाम और ध्यान करें।
पर्याप्त नींद लें।
संतुलित आहार लें।
नए कौशल विकसित करें। - May 01, 2021 11:22 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
मुंबई की मेयर ने जनता से की अपील
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जनता से कहा- 'मैं सभी से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मास्क पहनें। डबल मास्क पहनें। बिना वजह अपने घरों से बाहर मत निकलें।'
- May 01, 2021 11:20 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
इन राज्यों में 18+ लोगों को करना होगा इंतजार
यहां 18 साल से ऊपर आयु वर्ग वालों को अभी वैक्सीन के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी यहां स्टॉक उपलब्ध नहीं है:
दिल्ली
महाराष्ट्र
पश्चिम बंगाल
पंजाब
बिहार
आंध्र प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
कर्नाटक
गोवा
उड़ीसा
उत्तराखंड - May 01, 2021 11:19 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
जानिए 18 + के लिए किन-किन राज्यों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन
इन राज्यों के कुछ ही जिलों में टीकाकरण शुरू हुआ:
उत्तर प्रदेश
हरियाणा
गुजरात
राजस्थान
छत्तीसगढ़ - May 01, 2021 8:23 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia
महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत
महाराष्ट्र: बीएमसी 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कर रहा है। बीएमसी ने कहा है कि वैक्सीनेशन 1 से 6 बजे के बीच में होगा। वॉक-इन टीकाकरण की सुविधा की अनुमति नहीं है।
- May 01, 2021 8:18 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia