कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी कहा गया है। वैसे तो बाजार में कई सारे मास्क हैं लेकिन इन सब मास्क में कोरोना से बचाव के जिस मास्क को सबसे ज्यादा सुरक्षित कहा गया वो एन-95 है। लेकिन अब इस एन-95 मास्क को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को N-95 मास्क के इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि N-95 मास्क हानिकारक हो सकता है क्योंकि वॉल्व वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकते हैं।
इसे लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक प्रोफेसर राजीव गर्ग ने सोमवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को एक पत्र भी जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि ये देखने में आया है कि लोग एन-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस मास्क में जो वॉल्व लगे हुए हैं वो वायरस को रोकने में फेल हैं।
मास्क पहनने में हो रही है परेशानी ? इन 10 बातों का रखें ख्याल तो मिलेगी बीमारी और असुविधा से राहत
एन-95 मास्क क्यों हानिकारक?
- वायरस को बाहर जाने से नहीं रोकता है
- बिना वॉल्व वाला एन-95 मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं
- वॉल्व खराब होने पर वायरस अंदर से बाहर आ सकते हैं
- सांस छोड़ते वक्त वॉल्व से बाहर आ सकता है वायरस
कौन सा मास्क लें
- बिना वॉल्व वाला मास्क लें
- थ्री लेयर मास्क सही
इन बातों का रखें ध्यान
- गंदा मास्क न लगाएं
- मास्क पहने से पहले हाथ धोएं
- मास्क को उतारने के बाद सैनिटाइजर जरूर करें
- मास्क को उतारने के बाद हाथ जरूर धोएं
- वही मास्क पहने जो मुंह हाथ और ठुड्डी को कवर करे
- अगर कोई एक मीटर के दायरे में है तो मास्क न हटाएं
Latest Health News