Coronavirus Live: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सावधानी बरतें: हर्षवर्धन
कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों में कमी आई है। ऐसे में कई बार लोग कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करने के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। यही वजह है कि सरकार की ओर से लोगों को लागातार इसे लेकर सचेत किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ दिनों में कमी आई है। ऐसे में कई बार लोग कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करने के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। यही वजह है कि सरकार की ओर से लोगों को लागातार इसे लेकर सचेत किया जा रहा है, जिससे संक्रमण की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके। साथ ही लोग हाथ धोना, मास्क पहनना न भूलें और खुद को वायरस की चपेट में आने से बचा सकें।
Live updates : Cornavirus Live Updates
- May 30, 2021 11:39 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
- May 30, 2021 8:03 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
जून में तेज होगा कोरोना वैक्सीनेशन, टीके की 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जून के महीने में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी। इससे पहले मई के महीने में टीके की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की खुराकों का आवंटन वहां होने वाली खपत, उसकी जनसंख्या और टीके की बर्बादी के आधार पर किया जाता है।
- May 30, 2021 5:58 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
कोरोना के दैनिक नए मामले पिछले 46 दिनों में सबसे कम- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वायरस को लेकर नए आंकड़े जारी किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार भारत के दैनिक नए मामलों में निरंतर गिरावट का रूख़ जारी है और यह घटकर 1.65 लाख तक पहुंच गए है। दैनिक नए मामले पिछले 46 दिनों में सबसे कम हैं।
- May 30, 2021 4:13 PM (IST) Posted by Shipra Saxena
कोरोना को हराना है तो बारी आने पर जरूर लगवाएं टीका- स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सबको अपनी बारी आने पर टीका लगवाने पर जोर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना को हराना है तो सबको अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।
- May 30, 2021 2:06 PM (IST) Posted by Priya Singh
पिछले 24 घंटों के दौरान 2.76 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं: स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटों के दौरान 2.76 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं।
आप भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
- May 30, 2021 1:29 PM (IST) Posted by Priya Singh
इन 15 कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें: स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान कोविड एपरोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना नहीं भूलना चाहिए। संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है और छोटी सी लापहरावाही भी सेहत पर भारी पड़ सकती है।
- May 30, 2021 12:34 PM (IST) Posted by Priya Singh
संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए गाइडलाइन्स को फॉलो करें: हर्षवर्धन
कोरोना मामलों में बीते कुछ दिनों में कभी आई है। इसके बावजूद भी अभी संक्रमण का खतरी पूरी तरह से नहींं टला है। ऐसे में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। यही वदज है कि सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करने के लिए समय-समय पर चेतावनी दी जा रही है।
- May 30, 2021 10:44 AM (IST) Posted by Priya Singh
45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभी बंद नहीं हुआ है: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभी बंद नहीं हुआ है। इसलिए अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो जितनी जल्दी हो सके, टीके के लिए पंजीकरण करें।
- May 30, 2021 9:11 AM (IST) Posted by Priya Singh
गुटखा-सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों में होता है कोरोना का ज्यादा खतरा: विश्व स्वास्थ्य संगठन
गुटखा-सिगरेट का सेवन करने वालों में कोरोना का ज्यादा खतरा
आदत छोड़ने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
गहरी सांस लें
पानी पिएं
अमल लगने पर अपना ध्यान हटाएं