A
Hindi News हेल्थ आपका चश्मा भी बन सकता है कोरोना वायरस को घर लाने की वजह, ऐसे करें बचाव

आपका चश्मा भी बन सकता है कोरोना वायरस को घर लाने की वजह, ऐसे करें बचाव

कोरोना से बचने के लिए मास्क, गलब्स पहने के अलावा बाहर से घर आने पर हाथ-पैर भी धो रहे हैं। लेकिन क्या आप अपने चश्मे को सैनिटाइज कर रहे हैं? जानें क्यों जरूरी है चश्मे को सैनिटाइज करना और क्या है सही तरीका।

Spects - India TV Hindi Image Source : TWITTER/CHAO Spects 

बीतते दिनों के साथ ही कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगातार लोगों से मास्क पहनने, गलब्स पहनने यहां तक कि बार-बार पैर-हाथ धोने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की सलाह भी दी जा रही है। इन सब चीजों में सतर्कता बरतने पर ही आप खुद को और दूसरों को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। 

वैसे तो किसी सावर्जनिक जगह पर जाने या फिर वहां से सामान लाने के बाद आप हर चीज सैनिटाइज कर रहे हैं लेकिन फिर भी एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इन सब चीजों के अलावा एक और चीज है जिसे आप सैनिटाइज करना भूल गए हैं। जी हां, वो चीज कुछ और नहीं बल्कि आपका चश्मा है। चश्मे के जरिए भी आप कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। जानें चश्मे को कैसे सैनिटाइज करें, मास्क और चश्मा एक साथ लगाने में जो दिक्कत आ रही है उसे कैसे दूर करें। 

चश्मे को ऐसे करें सैनिटाइज

  • सबसे पहले चश्मे को उतारने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी या फिर फेस वॉश से धोएं।
  • इसके बाद चश्मे को साफ करने के लिए डिसइनफेक्ट स्प्रे को किसी कपड़े के ऊपर स्प्रे करें और उससे चश्मे को साफ करें।
  • डिसइनफेक्ट स्प्रे न हो तो कपड़े को पानी से गीला करके उसे पोछें।
  • इन दोनों चीजों के अलावा आप चश्मे के लेंस को चश्मे का लेंस साफ करने वाले तरल पदार्थ से भी साफ कर सकते हैं। 
  • लेंस को हल्के हाथ से ही साफ करें।
  • चश्मे को साफ करने के लिए आप एक मग में पानी लें और उसमें करीब 10 मिनट के लिए चश्मे को डिप करके रख दें। इसके बाद सूखे कपड़े से पोछें।
  • चश्मे के लेंस को मुलायम कपड़े से ही साफ करें ताकि उसमें कोई निशान न बनें।

क्यों जरूरी है चश्मे को सैनिटाइज करना

  • चश्मे को बार-बार छूने की आदत 
  • मास्क से नाक और ठुड्डी कवर होती है 
  • चश्मे को किसी चीज से कवर नहीं कर सकते 
  • चश्मे के जरिए भी हो सकते हैं संक्रमण के शिकार

चश्मे लगाने वाले लोग ऐसे मास्क को ऐसे पहने
जो लोग चश्मा लगाते हैं उन्हें मास्क पहने में दिक्कत होती है। विशेषज्ञों के अनुसार चश्मे को मास्क के ऊपर से पहनना चाहिए। ऐसा करने से सांस छोड़ने के दौरान शीशे पर भांप नहीं जमती। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

कोरोना वायरस को रोकने में फेल है एन-95 मास्क, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

मास्क पहनने में हो रही है परेशानी ? इन 10 बातों का रखें ख्याल तो मिलेगी बीमारी और असुविधा से राहत

 

Latest Health News