Cinnamon Benefits: महिलाओं की सेहत के लिए दालचीनी है बेहद असरदार, जानें किन समस्याओं को करती है दूर
Cinnamon Benefits: दालचीनी से सिर्फ हमार किचन ही नहीं महकता, बल्कि ये मसाला महिलाओं से जुड़ी इन समस्याओं को भी करता है कंट्रोल।
Highlights
- दालचीनी पीरियड के पेट दर्द और पीसीओडी जैसी समस्यायों को कम करता है
- दालचीनी और शहद के इस्तेमाल से पीरियड्स के दर्द में राहत मिलती है।
- इसमें एंटीबैक्टाीरियल गुण होते हैं, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं
Cinnamon Benefits: हमारे रसोईघर में न जाने ऐसी कितनी चीजें हैं, जिनका हमारी सेहत से डायरेक्ट कनेक्शन है। रसोईघर में पाए जाने वाले इन चीज़ों से हम अपनी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इन्हीं चीज़ों में से एक है दालचीनी। दालचीनी ऐसा मसाला है, जिसकी खुशबु से हमारा किचन गुलज़ार है। दरअसल, दालचीनी सिर्फ खाने का ही स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि सेहत का भी ख्याल रखता है। यदि महिलाएं दालचीनी का नियमित तौर पर सेवन करें तो, पीरियड में पेट दर्द, वजन बढ़ना और पीसीओडी जैसी गंभीर समस्याओं को कंट्रोल कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मामूली सा दिखने वाला दालचीनी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
दालचीनी है विटामिन्स से भरपूर
दालचीनी में मैग्नीशियम, आयरन, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक, विटामिंस, नियासिन, थियामिन और लाइकोपीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपके शरीर को मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं।
पेट दर्द में असरदार दालचीनी
महिलाओं को पीरियड के दौरान पेट दर्द, पेट में ऐंठन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दालचीनी महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दालचीनी और शहद का इस्तेमाल करने से पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में काफी राहत मिलती है। महिलाएं दालचीनी की चाय या दालचीनी का पानी का सेवन कर भी दर्द परे काबू पा सकती हैं।
Teeth Cleaning: इन नुस्खों को आज़माने से दूध की तरह चमकेंगे आपके पीले दांत, मुंह से नहीं आएगी बदबू
Image Source : freepik
पीसीओडी में है बेहद कारगर
आजकल की भागदौड़ भरी वाली ज़िंदगी में लड़कियां और महिलाएं पीसीओडी की समस्या से बहुत ज़्यादा गुज़र रही हैं। यह समस्या हार्मोन से जुड़ी है। जब यह समस्या होती है तो महिलाओं को तनाव के साथ-साथ अनियमित पीरियड की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में उन महिलओं को अपने डाईट में दालचीनी शामिल करना चाहिए। पानी में दालचीनी डालकर उसे बॉईल करें और रोज़ाना ये पानी पियें इससे पीरियड रेगुलर होने लगता है।
Yoga to Reduce Cholesterol: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में ये योगासन हैं असरदार, मोटापा भी होगा कम
Heart Attack: जिम जाने वाले फिटनेस फ्रीक लोगों को क्यों आ रहा है हार्ट अटैक? जानिए इसकी वजह और उपाय
मेनोपॉज में देता है आराम
मेनोपॉज के कारण अक्सर महिलाओं को चिड़चिड़ापन, तनाव, सिरदर्द, मूड स्विंग्स जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बता दें कि यदि महिलाएं दालचीनी से बने पेय का का सेवन करें तो मेनोपोज के दौरान विभिन्न समस्याओं से भी राहत मिल सकती है।
इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत
दालचीनी में एंटीबैक्टाीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपके कमजोर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। इससे आप कई बीमारियों से दूर रहती है। इसके अलावा दालचीनी में पॉलीफिनॉल और प्रोऐंथोसाइनिडिन्स पाए जाते हैं। इन पोषक तत्वों की मदद से कब्ज और पेट से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती है।