Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा हो जाती हैं। आजकल की अनहेल्दी लाइफ स्टाइल और फूड हैबिट्स के कारण लोग का कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगा है। ऑइली और मसालेदार फूड्स ज़्यादा खाने की वजह से शरीर मे फैट जमा होने लगता है और ब्लड वेसेल्स में ब्लॉकेज बढ़ने लगती है। ऐसे में हाई बीपी, हार्ट अटैक और तमाम कोरोनरी डिजीज का खतरा बढ़ सकता है। इन कुछ नेचुरल ड्रिक्स ककी मदद से कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
ओट्स ड्रिंक का करें सेवन
ओट कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसमें बीटा ग्लूटन होता है, जो कॉलेस्ट्रोल के लेवल को कम करने में मदद करता है। इससे धमनियों में मौजूद ब्लॉकेज दूर हो जाता है। अगर आप हर दिन एक ग्लास ओट्स ड्रिंक पिएंगे तो ये आपकी जरूरत के हिसाब से काफी होगा।
Image Source : freepikCholesterol
बेरीज वाली स्मूदी
बेरीज में एंटी ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन रखने में मदद करते हैं। इसे रोज़ाना खाने से आपकी सेहत में काफी सुधार होगा। ब्लूबेरीज, ब्लैकबेरीज और स्ट्रॉबेरी को अपनी रोज़ाना की डाइट में शामिल करें। इनमें फाइबर भरपूर मात्रा पाई जाती है जो कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते है। बेरीज की मदद से स्मूदी तैयार करें और नियमित तौर पर इनका सेवन करें।
Image Source : freepikCholesterol
टमाटर का जूस
टमाटर में लाइकोपीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने की ताकत रखता है। इसके अलावा इस सब्जी में नायसिन और फाइबर भी होता है जो हमारे अंदर फैट को घटाने में मदद करता है।
Image Source : freepikCholesterol
ग्रीन टी है बेहद फायदेमंद
ग्रीन टी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी ऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में बेहद असरदार हैं। इससे हार्ट अटैक का खतरा काफी कम हो जाता है और अनचाहा वजन भी घटने लगता है। आप एक दिन में 2 से 3 कप ग्रीन टी पी सकते हैं।
Image Source : freepikCholesterol
सोया मिल्क है असरदार
आप रेगुलर फैट क्रीम दूध की जगह पर सोया मिल्क पिएं। क्योंकि इसमें सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत कम होती है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
ये भी पढ़ें -
Latest Health News