टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल ने कुछ दिनों पहले ही कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी थी कि अब एक बार फिर वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नाम की गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए छवि ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनकी पसलियों में दर्द होता है। छवि ने एक लंबा मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बीमारी के नाम को फैंसी बताया है। हमेशा पॉजिटिव रहने वाली छवि के इस पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस (what is Costochondritis) क्या है।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में क्या होता है?
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस आमतौर पर शरीर के बायीं ओर की ऊपरी पसलियों को प्रभावित करता है। इसमें दर्द अक्सर स्तन की हड्डी (स्टर्नम) से जुड़ी पसली पर होता है। एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें सांस लेते समय, बांह का उपयोग करते समय, लेटते-बैठते या हंसते समय मतलब लगभग हर चीज में दर्द होता है।
Image Source : mayo clinicwhat is costochondritis
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का मुख्य कारण क्या है? (causes of costochondritis)
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं होता है। हालांकि, यह ट्रॉमा (आघात) या गंभीर खांसी के कारण हो सकती है। वहीं छवि मित्तल ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें ये बीमारी कैंसर में ली गई रेडिशन या ऑस्टियोपेनिया के लिए दिए गए इंजेक्शन के साइड इफेक्ट या लगातार खांसी की वजह से हो सकती है।
कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस के लक्षण (Symptoms of costochondritis)
- कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में स्तन की बायीं ओर की हड्डी की तरफ दर्द होता है।
- इस बीमारी में पसिलियों में हमेशा तेज दर्द या दवाब महसूस होता है।
- कई बार दर्द कंधों तक पहुंच जाता है।
- लंबी सांस लेने, खांसी आने, छींकने में दर्द ज्यादा बढ़ जाता है।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
यह भी पढ़ें: सुबह नाश्ता न करने के कारण हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें ब्रेकफास्ट स्किप करने के नुकसान
चीटी की तरह चीनी आपके शरीर को चाट जाएगी, बैठे बिठाए हो सकती हैं ये बीमारियां
पेटभर खाने के बाद भी सूख कर लकड़ी हो रहे हैं आप? जानें एकाएक क्यों होने लगा है ये वेट लॉस
Latest Health News