तो इस कारण बढ़ जाती है गर्मियों में पैरों की जलन, ये 3 उपाय तेजी से राहत दिलाने में हैं मददगार
feet burning in summer: गर्मियों में अक्सर लोग पैरों में जलन की शिकायत करते हैं। ऐसे में कारण जानकर और इन उपायों को आजमा कर आप इस समस्या से बच सकते हैं।
Feet burning in summer: गर्मियों में अक्सर लोग पैरों में जलन की समस्या से परेशान रहते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि ये किस वजह से होता है। दरअसल, गर्मियों में पैरों में जलन (Causes of feet burning in summer)के पीछे सबसे बड़ा कारण है शरीर में पानी की कमी होना या फिर इलेक्ट्रोलाइट की कमी जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होती है। इसके अलावा गर्मियों में शरीर में एनर्जी की खपत इतनी ज्यादा होती है कि कमजोरी होने लगती है। ये कमजोरी आपके मांसपेशियों में ऐंठन की वजह बन सकती है जिससे आपके पैरों में जलन रह-रह कर परेशान कर सकती है। ऐसी स्थिति में इन कारणों को देखते हुए आपको ये तीन उपाय अपनाने चाहिए।
पैरों में जलन का घरेलू उपाय-Home remedies for burning feet
1. खूब पानी पिएं
पैरों में जलन हो तो खूब सारा पानी पिएं। ये पहते तो आपकी नसों को हाइड्रेट करता है और मांसपेशियों मे हाइड्रेशन बढ़ाता है। इसकी वजह से आपके पैरों की जलन कम हो सकती है। साथ ही ये आपके लिए संबे तरीके से काम करता है। तो, गर्मियां आ गई हैं ज्या से ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी रहें।
धमनियों को ब्लॉक करने वाले इस कोलेस्ट्रॉल पर लगाएं लगाम, डाइट में शामिल करें ये 3 डिटॉक्स ड्रिंक
2. इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक पिएं
इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक पीना आपके पैरों की जलन को दूर कर सकता है। ये आपके मांसपेशियों की ताकत बढ़ाता है और शरीर में बीपी बैलेंस करता है। दरअसल, हाई बीपी की वजह से भी आपके पैरों में जलन की समस्या बढ़ सकती है। इसलिए नींबू ले, 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच चीनी मिला लें। अब ऊपर से ठंडा पानी मिलाएं और अब दिन भर इसे पीते रहें।
लो आ गया डायबिटीज का काल! इंसुलिन बढ़ाकर शुगर सोख लेगा ये बैंगनी जादूगर
3. रात में सोने से पहले अपने पैरों को दीवारों पर लगाएं
रात में सोने से पहले अपने पैरों को दीवारों से लगाकर रखना आपके ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकता है। इससे आपके ब्लड वेसेल्स को आराम मिलता है जिस वजह से पैरों में जलन की समस्या कम हो जाती है। तो, इन तीन उपायों को अपना कर आप पैरों में जलन की समस्या को दूर कर सकते हैं। ताकि, ये दिक्कत आपको पूरी गर्मी परेशान न करे।