A
Hindi News हेल्थ ब्लड सर्कुलेशन की कमी से पैरों में दिखते हैं ये अजीब लक्षण, कभी सूजन तो कभी यूं ही पड़ते हैं नील निशान

ब्लड सर्कुलेशन की कमी से पैरों में दिखते हैं ये अजीब लक्षण, कभी सूजन तो कभी यूं ही पड़ते हैं नील निशान

पैरों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी: शरीर के किसी भी हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन की कमी हो जाए तो इसका काम काज प्रभावित होने लगता है। ऐसे में जानते हैं पैरों में ब्लड सर्कुलेशन खराब होने पर क्या होता है।

Bruise - India TV Hindi Image Source : FREEPIK Bruise

पैरों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी: खराब ब्लड सर्कुलेशन की समस्या आपको लंबे समय तक परेशान कर सकती हैं। ऐसे में अगर ये दिक्कत आपके पैरों में है तो ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जी हां, जब आपका ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है तो आपके पैरों की गतिविधियां प्रभावित होती हैं। साथ ही शरीर पर कई प्रकार के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में इन लक्षणों को पहचानना और समय पर इलाज करवाना बेहद जरूरी है। कैसे, जानते हैं।

पैरों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी के लक्षण-Symptoms of poor blood circulation in legs in hindi

1. मांसपेशियों में बेचैनी-Muscle contraction

मांसपेशियों में बेचैनी ब्लड सर्कुलेशन की कमी की वजह से हो सकती है। दरअसल, जब आपका ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है तो ये आपकी नसों में एक स्थिरता लाने लगता है और इससे इस भाग का ब्लड सर्कुलेशन लगभग न के बराबर हो जाता है। फिर आप हर समय अपने पैरों में एक बेचैनी महसूस कर सकते हैं। 

International happiness day 2023: कुत्ता पालने से लेकर झूला झूलने तक, जानें खुश रहने के अनोखे उपाय

2. पैरों में सूजन-Swelling in muscle

पैरों में सूजन खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से हो सकता है। दरअसल, ब्लड सर्कुलेशन की कमी से फ्यूड कॉन्टेंट ब्लड वेसेल्स में जमा होने लगते हैं और ये एक प्रकार का वॉटर रिटेंशन जैसा होने लगता है। इसकी वजह से आपके पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है। 

Image Source : freepikswelling_in_legs

3. पैरों में नील निशान पड़ना-Bruise 

पैरों में नील निशान, खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से हो सकता है। ये नील निशान तब बनता है जब त्वचा के नीचे के ब्लड वेसेल्स चोटिल हो जाते हैं। इस दौरान फंसा हुआ ये खून नीला पड़ जाता है और नील निशान नजर आने लगते हैं।

100 रुपये में खरीद लेंगे दुनियाभर की चीजें, Delhi के इन 4 सबसे सस्ते मार्केट घूमकर हर कोई महसूस करता है अमीर

4. उंगलियों का सुन्न होना और पीला पड़ना-Numbness and pale finger 

उंगलियों का सुन्न होना और पीला पड़ना, असल में पैरों में ब्लड सर्कुलेशन की कमी का लक्षण है। दरअसल, जब खून का प्रवाह कम होने लगता है तो पैरों में सुन्नता आने लगती है और पैरों का रंग पीला पड़ने लगता है। ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय रहते डॉक्टर के पास जाएं और इसका इलाज करवाएं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News