A
Hindi News हेल्थ Breast Cancer: महिमा चौधरी को है ब्रेस्ट कैंसर, आपको शरीर में दिखे ये लक्षण तो न करें इग्नोर

Breast Cancer: महिमा चौधरी को है ब्रेस्ट कैंसर, आपको शरीर में दिखे ये लक्षण तो न करें इग्नोर

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर होने से पहले शरीर को कई संकेत देता है, जिसे कभी नजरअंदाज करना नहीं करना चाहिए।

Breast Cancer- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Breast Cancer

Highlights

  • ब्रेस्ट कैंसर में स्किन में बदलाव होने लगते हैं
  • ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द होने लगता है
  • इन संकेतों को इंग्नोर नहीं करें

Breast Cancer: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस वीडियो में महिमा चौधरी को पहचानना मुश्किल हो रहा है। दुनिया के सामने जब ये खबर आई तो लोग हैरत में पड़ गए। महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है, ये बात अभिनेत्री ने जगजाहिर नहीं की बल्कि अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर कर लोगों को बताया कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और बहादुरी से इस इससे उबर रही हैं।

कैंसर का नाम जैसे ही सामने आता है सब इसके जोखिम को लेकर डर जाते हैं। मगर कई ऐसे मामलों में इसे ठीक किया जा सकता है। कैंसर अनायास किसी महिला को नहीं होता। यह एक ऐसी बीमारी जो होने पहले शरीर रिएक्ट करता है। यदि समय रहते इन संकेतों को समझ लिया जाए तो ब्रेस्ट कैंसर की परेशानी का मात दी जा सकती है। 

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

डॉक्टरों के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर डक्ट में छोटे कैल्सिफिकेशन के जमने से या फिर टिश्यू में छोटी गांठ के रूप में बनता है। जो आगे चलकर कैंसर का रूप ले लेता है। 

ब्रेस्ट कैंसर में शरीर देता है ऐसे संकेत

  • स्किन में बदलाव जैसे सूजन, लालिमा
  • दोनों ब्रेस्ट के साइज में बदलाव
  • ब्रेस्ट या निप्पल में  दर्द
  • निप्पल से डिस्चार्ज (ब्रेस्ट मिल्क नहीं)
  • आर्मपिट में लंप होना
  • निप्पल से खून आना
  • स्तन की त्वचा पर नारंगी धब्बे पड़ना
  • गले या बगल में लिम्फ नोड्स
  • लगातार कई दिनों तक ब्रेस्ट में खुजली होना 
  • ब्रेस्ट की स्किन नीचे से सही सख्त हो जाना। 
  • अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण समझ आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।  

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव

  • ब्रेस्ट कैंसर से बचना चाहते है तो अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। 
  • अल्कोहल का सेवन कम कर दें। इसके साथ ही हेल्दी डाइट फॉलो करें। 
  • मेनोपॉज के बाद ऑस्टियोपोरोसिस के ट्रीटमेंट में यूज होने वाली दवा एविस्टा (रेलोक्सिफिन) का इस्तेमाल करके इस बीमारी से आप बच सकती हैं। 
  • हाई रिस्क वाली महिलाओं को कैंसर के पूरे शरीर में फैलने से बचाने के लिए ऑपरेशन के जरिए ब्रेस्ट को हटा दिया जाता है। जिसे प्रीवेंटिव मास्टेक्टोमी कहा जाता है। 
  • स्तन कैंसर से निजात सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी या फिर हार्मोन थेरेपी से पाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - 

Clove for Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है लौंग, इस तरह करें इस्तेमाल

बड़े काम की है छोटी सी अजवाइन, यूरिन इंफेक्शन, पीरियड्स तक की समस्या करती है दूर

आपके किचन में मौजूद हैं फ्रिज समेत ये 10 जानलेवा मगर जरूरी चीजें, कैसे करें खुद का बचाव?

Latest Health News