ब्लैक कॉफी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है जिसकी वजह से यह हमे कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। मगर कुछ लोग यह सोचकर कॉफी से दूरी बना लेते हैं कि इसमें कैफीन की मात्रा अधिक होती है जिससे सेहत प्रभावित हो सकती है। लेकिन, आपको बता दें कि इसमें मैग्नीशियम, विटामिन बी 3, मैग्नीज, पोटैशियम, विटामिन बी 5, विटामिन बी 2, कैल्शियम, आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जोकि सेहत के लिए बेहद लाभकारी है।
यह वजन कम करने के साथ आपके ब्रेन को बेहतर तरीके से फंक्शन करने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं ब्लैक कॉफी सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद है साथ ही जानिए इसे पीने का सही तरीका।
डिप्रेशन दूर करने में कारगर
आजकल के समय में अधिकतर लोग डिप्रेशन, तनाव, सुस्ती आदि जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में आप ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं। यह आपके ब्रेन को एक्टिव रखने में मददगार होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैफीन पाया जाता है जोकि दिमाग के लिए फायदेमंद होता है।
दिल के लिए
रोजाना 1 या 2 कप ब्लैक कॉफी पीने से स्ट्रोक सहित दिल संबंधी बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है।
वजन कम करने में सहायक
आजकल लगभग हर कोई बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं। ऐसे लोग वेट लॉस करने के लिए ना जानें कितने तरीके अपनाते हैं। अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो ब्लैक कॉफी का सेवन कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाला कैफीन मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है। साथ ही शरीर में गर्मी को जनरेट कर आपके बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकता है।
शारीरिक क्षमता बढ़ाए
एक्सरसाइज करने वाले लोगों को ब्लैक कॉफी का सेवन जरूर करना चाहिए।
ब्लैक कॉफी बनाने की विधि
ब्लैक कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले पानी उबाल लें फिर इसमें एक चम्मच ब्लैक कॉफी डाल दें। अब इसका सेवन करें।
कॉफी पीने का सही समय
कभी भी खाली पेट ब्लैक कॉफी का सेवन न करें। आप इसे नाश्ता करने के बाद पी सकते हैं।
मखाने को डाइट में जरूर करें शामिल, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहने के साथ होंगे कई फायदे
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
Latest Health News