भिंडी को डाइट में जरूर करें शामिल, एक साथ कई बीमारियों से रखेगी दूर
क्या आपको पता है भिंडी का ना केवल स्वाद बेहतरीन होती है बल्कि ये कई बीमारियों में भी फायदेमंद है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं। जानिए भिंडी का सेवन करने से सेहत को कौन-कौन से फायदे होंगे।
भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होगी। खास बात है कि भिंडी को आप जितनी तरह से बनाएंगे उसका स्वाद उतना ही अलग आएगा। कई लोग भिंडी को सिर्फ प्याज के साथ बनाते हैं तो कुछ इसमें आलू डालते हैं तो कुछ टमाटर के साथ भिंडी को बनाकर खाते हैं। इस मौसम में आपको भिंडी खूब मिल जाएगी। लेकिन क्या आपको पता है भिंडी का ना केवल स्वाद बेहतरीन होती है बल्कि ये कई बीमारियों में भी फायदेमंद है। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं। जानिए भिंडी का सेवन करने से सेहत को कौन-कौन से फायदे होंगे।
ये लोग ज्यादा ना खाएं केला, जानें क्या हैं इसके साइड इफेक्ट्स
बढ़ेगी इम्यूनिटी
भिंडी को डाइट में शामिल करने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भिंडी में विटामिन सी होता है। ऐसे में अगर आप अपने आप को किसी भी वायरस से बचाना चाहते हैं तो डाइट में भिंडी को जरूर शामिल करें।
बढ़ाएगी आंखों की रोशनी
अगर किसी की भी आंखों की रोशनी कम है तो वो डाइट में भिंडी को शामिल करें। भिंडी में प्रचुर मात्रा में बीटा कैरोटीन होता है। यही बीटा कैरोटीन आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए आप डाइट में भिंडी को जरूर शामिल करें।
बहुत ज्यादा लगाते हैं स्किन पर नींबू तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं कई दिक्कतें
पेट को रखता है हेल्दी
गर्मी के मौसम में कुछ भी भारी खाने का मन नहीं होता। अगर ज्यादा भारी खा भी लिया तो पेट खराब होने का डर रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप भिंडी खाएं। भिंडी में फाइबर होता है। इससे आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है। इसकी वजह से आप बार-बार खाने से बच जाते हैं और पेट हेल्दी रहता है।
डायबिटीज करेगी कंट्रोल
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि भिंडी का सेवन करने से आप डायबिटीज को भी कंट्रोल कर सकते हैं। भिंडी में यूजेनॉल होता है। ये मधुमेह पेशेंट के लिए लाभकारी होता है और शुगर लेवल को मेंटेन करने में अहम भूमिका निभाता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।