A
Hindi News हेल्थ छोटा सा दिखने वाला ये अनाज डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक में है फायदेमंद, जानें इसके 5 बड़े फायदे

छोटा सा दिखने वाला ये अनाज डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक में है फायदेमंद, जानें इसके 5 बड़े फायदे

कोदो अनाज में भरपूर मात्रा में फाइबर के साथ प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन पाया जाता है। इसके सेवन से शरीर को अनेक लाभ मिलते हैं।

best millet to control diabetes- India TV Hindi Image Source : FREEPIK best millet to control diabetes

खराब लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। हालांकि खानपान और जीवनशैली में बदलाव करके इन समस्याओं को कंट्रोल किया जा सकता है। कई अनाज हैं, जिनमें ऐसे पोषक तत्व हैं जो डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं। यहां हम आपको कोदो मिलेट के बारे में बताने वाले हैं जो धान की तरह होता है और औषधीय गुणों (health benefits of kodo millet) से भरपूर है। कोदो एक ऐसा अनाज है जो लंबे समय तक रखने के बाद भी खराब नहीं होता है।

कोदो अनाज के फायदे (benefits of kodo)

डायबिटीज में कोदो (kodo in diabetes)

कोदो एक ऐसा अनाज है जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं लेकिन जब आप इसके फायदों से बारे में जान लेंगे तो इसे अपनी डाइट में शामिल करेंगे। कोदो में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक हैं। इसे खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहती है।

कोलेस्ट्रॉल में कोदो 

कोदो खाने से आप दिल संबंधी बीमारियों से बच सकते हैं। कोदो में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो नसों से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है, इसके साथ ही गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है। 

ब्लड प्रेशर में कोदो

ब्लड प्रेशर के मरीज भी कोदो को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसे खाने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रह सकता है। 

वजन के लिए कोदो

कोदो में फाइबर पाया जाता है, इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और ओवरईटिंग से बच सकते हैं। कोदो से आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर तरीके से काम करता है, जिससे वजन कम करने की जर्नी आसान हो जाती है।

जोड़ों के दर्द में कोदो

कोदो में कैल्शियम की मात्रा होती है ऐसे में यह हड्डियों के लिए फायदेमंद है। इसे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और जोड़ों के दर्द की समस्या भी कम होती है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लिए स्वामी रामदेव ने दिए कुछ खास टिप्स, लक्षण जानें और उपाय अपनाएं

पोटेशियम से भरपूर ये फल हाई बीपी और धमनियों में ब्लॉकेज के खतरे को कम कर सकता है, Heart Patients जरूर खाएं

बालों में भी हो सकता है दाद (ringworm), बचाव में काम आ सकते हैं ये टिप्स

Latest Health News