A
Hindi News हेल्थ डायबिटीज को कंट्रोल में रखेंगे ये 3 पौधे, घर पर भी लगाना है आसान

डायबिटीज को कंट्रोल में रखेंगे ये 3 पौधे, घर पर भी लगाना है आसान

आपको ऐसे कुछ पौधों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें घर पर लगाकर आप डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

डायबिटीज को कंट्रोल में रखेंगे ये 3 पौधे, घर पर भी लगाना है आसान- India TV Hindi Image Source : INDIA TV डायबिटीज को कंट्रोल में रखेंगे ये 3 पौधे, घर पर भी लगाना है आसान

डायबिटीज की समस्या से दुनियाभर में लाखों लोग परेशान हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न तरीके अपनाते हैं। योग, घरेलू नुस्खों के अलावा आयुर्वेद में कई ऐसे उपाय मौजूद है जिन्हें अपनाकर नैचुरल तरीके से डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ब्लड शुगर की समस्या से परेशान हैं तो कुछ पौधों के लगा सकते हैं। 

ये पौधे आसानी से आप गमलों में लगाकर रख सकते हैं। यह केवल ब्लड शुगर की नहीं बल्कि हाई ब्लड प्रेशर और वजन कम करने में भी मदद करेंगे। स्वामी रामदेव से जानिए इन पौधों के बारें में।  

कब्ज के परेशान रहते हैं तो करें अजवाइन-जीरा के पानी का सेवन, पेट की कई समस्याओं से दिलाएगा राहत

Image Source : india tvडायबिटीज को कंट्रोल में रखेंगे ये 3 पौधे, घर पर भी लगाना है आसान

इन 3 पौधों से होगी शुगर कंट्रोल

एलोवेरा 
औधषिय गुणों से भरपूर एलोवेरा ब्लड शुगर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। एलोवेरा में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ब्लड शुगर कंट्रोल करने या फिर वजन कम करने के लिए इसकी सब्जी या फिर जूस पी सकते हैं। इसके साथ ही आप मीठे के रूप में एलोवेरा बर्फी खा सकते हैं।  

स्टीविया पौधा
स्टीविया प्लांट एक औषधिय पौधा है। इसे मधुरगुणा नाम से भी जाना जाता है। इसे आसानी से घर पर उगाया जा सकता है। 
डायबिटीज के मरीज शक्कर की जगह स्टीविया की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। ये शक्कर के मुकाबले 30 गुना ज्यादा मीठी होती है और सबसे खास बात है कि यह कैलोरी फ्री है। शुगर मरीजों को स्टीविया के पत्तों से बनी छोटी गोली दी जाती है। 

अधिक मीठा खाने से डायबिटीज हुई अनियंत्रित, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर इलाज

इंसुलिन पौधा 
ये पौधा डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी पत्तियों का स्वाद खट्टा होत है। यह बिल्कुल अदरक की तरह होता है। आपको बता दें कि इसमे कोई इंसुलिन नहीं पाया जाता है। यह पौधा शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल नियंत्रित करने में मदद करता है। इसे भी आसानी से आप किसी गमले या फिर गार्डन में लगा सकते हैं। 

Latest Health News