अंजीर और दूध खाने के फायदे:सर्दियां आ गई हैं और तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। इसका सबसे ज्यादा असर आपके फेफड़ों पर नजर आ सकता है। दरअसल, ऐसा मौसम इंफेक्शन बढ़ाता है और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है। इसके अलावा इस मौसम की वजह से कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है जैसे फ्लू,सर्दी-जुकाम और घर में खिचखिच की समस्या। इन तमाम स्थितियों में अंजीर का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आपको करना ये है कि बस रोजाना रात में इसे दूध में पकाकर बैठकर खाना है। इससे आपके शरीर को तमाम फायदे मिलेंगे।
सर्दियों में रात को दूध और अंजीर खाने के फायदे
1. इम्यूनिटी बूस्टर है दूध और अंजीर
सर्दियों में रात को दूध और अंजीर लेने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। अंजीर का दूध पीना रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। ये असल में शरीर में गर्मी पैदा करता है और इम्यून सिस्टम के टी सेल्स को बढ़ावा देता है। इससे बॉडी किसी भी बाहरी एजेंट के खिलाफ तेजी से काम करता है और कई संक्रामक बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
Image Source : socialimmunity booster
2. सर्दी-जुकाम में फायदेमंद है दूध और अंजीर
सर्दी-जुकाम में दूध और अंजीर का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। ये आपके शरीर में गर्मी बढ़ाने के साथ बलगम को पिघलाने में मददगार है। ये आपके फेफड़ों को साफ करने में मदद करता है और कफ को जमा होने से रोकता है। इससे जब आप सोकर उठते हैं तो आपको सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।
3. अच्छी नींद में मददगार
रात में दूध के साथ अंजीर का सेवन नींद को बढ़ावा देता है। अंजीर में मेलाटोनिन नामक प्राकृतिक हार्मोन का उच्च स्तर होता है, जो नींद के पैटर्न को नियंत्रित करता है। मेलाटोनिन शरीर की आंतरिक घड़ी को नियंत्रित करने में मदद करता है और सोने का समय होने पर मस्तिष्क को संकेत देता है। दूध के साथ अंजीर का सेवन करने से मेलाटोनिन बढ़ता है और आपको एक अच्छी नींद आती है। तो, इन तमाम कारणों से आपको रात को सोने से पहले अंजीर और दूध का सेवन करना चाहिए।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
Latest Health News