A
Hindi News हेल्थ सर्दियों में बढ़ जाता है हाई यूरिक एसिड का खतरा, कंट्रोल करने के लिए थाम लें आयुर्वेद का हाथ

सर्दियों में बढ़ जाता है हाई यूरिक एसिड का खतरा, कंट्रोल करने के लिए थाम लें आयुर्वेद का हाथ

सर्दियों में सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है। आइए ऐसे ही कुछ हेल्थ इशू से बचने के आयुर्वेदिक उपाय के बारे में जानते हैं।

How to control high uric acid?- India TV Hindi Image Source : FREEPIK How to control high uric acid?

जब-जब दुनिया में अधर्म बहुत बढ़ जाता है, तब-तब भगवान को नया रूप लेकर धरती पर आना पड़ता है। लेकिन जब बात सेहत की हो, तब बीमारियों के हमले से इंसान को खुद ही जंग लड़नी पड़ती है। एक ऐसी ही जंग इंडिया टीवी पिछले साढ़े 4 साल से स्वामी रामदेव के साथ हर रोज लड़ रहा है, रोगों से जंग स्वामी रामदेव के संग। लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो रोज योग देखते हैं और खुद से कहते हैं कि कल से वो भी योग करेंगे लेकिन उनका कल कभी आता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए ही कहावत बनी है, कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, कल परसों में बीते बरसों, काज करेगा कब। आपकी सेहत के लिए भगवान नहीं आएंगे, अपनी हेल्थ का ख्याल खुद ही रखना होगा। अच्छी सेहत हर कोई चाहता है लेकिन जब बात लाइफस्टाइल सुधारने की आती है, तो लोग अपने लेजी एटीट्यूड की वजह से सिर्फ बहाने बनाते रहते हैं। किसी को मौसम बदलने का इंतजार होता है, तो किसी को टेंशन फ्री होने का और हर कोई परफेक्ट टाइम का वेट करता है। 

100% परफेक्ट वक्त तो कभी नहीं आता। न ही मौसम अभी बदलेगा बल्कि आगे ठंड बढ़ती जाएगी इसलिए सारे बहाने छोड़िए और योग-वर्कआउट में पसीना बहाइए वरना सर्दी में बिगड़ा खानपान सेहत पर भारी पड़ सकता है। सर्दियों में चाय-कॉफी और खाने का ओवरडोज होता है और फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर रह जाती है जिससे बीपी-शुगर से लेकर यूरिक एसिड तक बढ़ जाता है। सर्दियों में हाई प्रोटीन डाइट और कम पानी पीना भी हाई यूरिक एसिड बढ़ाता है जिससे किडनी डैमेज हो सकती है और स्ट्रोक-हार्ट प्रॉब्लम तक का खतरा बढ़ सकता है। गीता जंयती के दिन हम स्वामी रामदेव को इंडिया टीवी पर बुलाकर हर रोज अपने योग और आयुर्वेद के ज्ञान से आपकी जिंदगी बदल रहे हैं और आपकी सेहत सुधार रहे हैं।

सर्दी में बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा

किडनी डिजीज
किडनी स्टोन
हाई यूरिक एसिड
डायबिटीज
हार्ट डिजीज
स्ट्रोक
आर्थराइटिस

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में जलन
बदहजमी
पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
ज्यादा थकान
बार-बार सांस फूलना
बेचैनी-फ्लू

हाई यूरिक एसिड के लक्षण

पैरों में दर्द
एड़ियों में सूजन
जोड़ों में दर्द
हाथ-पैर की उंगलियों में चुभन

यूरिक एसिड को करें कंट्रोल

सेब का सिरका
लौकी का जूस
हरी सब्जी
अजवाइन
अलसी

यूरिक एसिड में क्या न खाएं?

दाल
पनीर
दूध
चीनी
अल्कोहल
तली-भुनी चीजें
टमाटर

घरेलू उपाय से किडनी बचाएं

सुबह नीम के पत्तों का 1 चम्मच रस पिएं
शाम को पीपल के पत्तों का 1 चम्मच रस पिएं

किडनी रहेगी हेल्दी

गोखरु को पानी में उबालकर ठंडा कर लें
दिन में दो बार गोखरु का पानी पिएं
किडनी स्टोन, इंफेक्शन से बचेंगे

किडनी स्टोन में फायदेमंद चीजें

खट्टी छाछ
कुलथी की दाल
मूली
पत्थरचट्टा के पत्ते
जौ का आटा

किडनी स्टोन का रामबाण इलाज

भुट्टे के बाल को पानी में उबालें
छानकर पिएं
किडनी स्टोन खत्म करता है
यूटीआई इंफेक्शन दूर होगा

प्रोस्टेट के कारगर नुस्खे

लौकी का जूस
7 तुलसी के पत्ते
5 काली मिर्च
तीनों को मिलाकर पिएं

प्रोस्टेट कैंसर में रामबाण पंचामृत

गिलोय
तुलसी
नीम
व्हीट ग्रास
एलोवेरा

 

Latest Health News