A
Hindi News हेल्थ लंबाई बढ़ाने में असरदार है ये आयुर्वेदिक नुस्खा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

लंबाई बढ़ाने में असरदार है ये आयुर्वेदिक नुस्खा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

लंबाई बढ़ाने का आयुर्वेदिक नुस्खा बताते हैं जो ना केवल आपकी हाइट बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि इसका आपके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ेगा।

Height - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DAZZANG._.K Height 

जब भी आप अपने से ज्यादा लंबाई के किसी शख्स को देखते हैं तो सबसे पहले मन में जो बात आती है वो है कितनी अच्छी हाइट है ना। लंबी हाइट से ना केवल पर्सनालिटी अच्छी लगती है बल्कि अपने आप में भी अच्छा लगता है। वहीं अगर किसी की सामान्य से कम हाइट है तो दूसरे को देखकर अपने में थोड़ा बुरा जरूर लगता है। कई बार लोग हाइट बढ़ाने के लिए ना जानें कितनी दवाइयों का सेवन भी करते हैं। जिससे असर तो नहीं होता लेकिन मोटी रकम जरूर खर्च हो जाती है। कई बार तो इन दवाइयों का शरीर पर खराब असर भी पड़ता है। हम आपको लंबाई बढ़ाने का आयुर्वेदिक नुस्खा बताते हैं जो ना केवल आपकी हाइट बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि इसका आपके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ेगा। जानें क्या है ये नुस्खा और किस तरह से ये आपकी लंबाई बढ़ाने में मदद करेगा। 

Image Source : Instagram/loupmifx Height 

बढ़े वजन से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, चंद दिनों में दिखेगा असर

हाइट बढ़ाने में असरदार है ये नुस्खा
हाइट बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में कई औषधियां कारगर हैं। खास बात है कि इसका आपके शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। इस औषधि के इस्तेमाल से शरीर में नष्ट हो चुके ह्यूमन ग्रोध हार्मोंन फिर से उत्तेजित हो जाते हैं जो आपकी हाइट को बढ़ाने में मदद करेंगे। 

जानें आयुर्वेदिक नुस्खा और बनाने की विधि

  • बरगद के पेड़ का फल- करीब 50 ग्राम
  • मिश्री- 50 ग्राम
  • जीरा- 50 ग्राम

बनाने की विधि

ये है Bigg Boss 14 विनर रूबीना दिलैक का फिटनेस सीक्रेट, इस तरह से रखती हैं खुद को मेंटेन

  • सबसे पहले तीनों चीजों को लेकर अच्छी तरह से मिक्सी में पीस लें
  • पीसने के बाद इस पाउडर को एक जार में रख लें
  • अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप आधा चम्मच इस पाउडर को खाली पेट दूध के साथ खाएं
  • इसे 40 दिन तक खाएं

नोट- इस खबर के लिए किसी भी चिकित्सक से राय नहीं ली गई है। इंडिया टीवी इस खबर की पुष्टि नहीं करता। 

 

 

Latest Health News