A
Hindi News हेल्थ वैरिकोज वेन्स की समस्या से निजात पाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप, मिलेगा इंस्टेंट लाभ

वैरिकोज वेन्स की समस्या से निजात पाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप, मिलेगा इंस्टेंट लाभ

स्वामी रामदेव के अनुसार वैरिकोज वेन्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में योग काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ये आयुर्वेदिक लेप को लगा सकते हैं। इससे भी आपको अधिक लाभ मिलेगा।

लंबे समय तक खड़े रहने या फिर बैठे रहने के कारण वैरिकोज वेन्स की समस्या हो जाती हैं।  इस समस्या में नसें बड़ी होने के साथ चौड़ी और खून से भर जाती है। जिसके कारण नसे सूजी और उभरी नजर आती है। जो नीले या काले रंग की होती है। इन नसों में असहनीय दर्द होता है। जिसके कारण चलना-फरना भी मुश्किल हो जाता है। 

आमतौर पर इस समस्या का सामना सबसे ज्यादा महिलाओं को करना पड़ता है। इतना ही नहीं करीब 25-30 फीसदी युवा भी तेजी से इस बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार वैरिकोज वेन्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में योग काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ये आयुर्वेदिक लेप को लगा सकते हैं। इससे भी आपको अधिक लाभ मिलेगा। 

देर तक खड़े या बैठे रहने से हो सकती है वैरिकोज वेन्स की समस्या, स्वामी रामदेव से जानिए इंस्टेंट सॉल्यूशन

आयुर्वेदिक लेप बनाने के लिए सामग्री 

  • एलोवेरा पल्प
  • सलाई गुग्गुल का पेस्ट
  • गुग्गुल का पेस्ट
  • अश्वगंधा पाउडर
  • शिलाजीत पाउडर
  • नीम के पत्ते का पेस्ट
  • हल्दी पाउडर
  • एलोवेरा जूस
  • मुल्तानी मिट्टी

सोरायसिस की समस्या हैं परेशान तो लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप, खुजली की समस्या से मिलेगी राहत 

ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक लेप

एक कढ़ाई में एलोवेरा पल्प डाल दें।  इसके बाद मुल्तानी मिट्टी छोड़ हर एक चीज डालकर अच्छी तरह से धीमी आंच में पका लें। इसे लगाकर चलाते रहें जिससे कि यह तली में चले नहीं। करीब 10-15 मिनट करने के बाद गुग्गुल अच्छी तरह से मिक्स हो जाएगा। इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी डालकर थोड़ी देर और पका लें। आपका आयुर्वेदिक लेप बनकर तैयार है। इस लेप को वैरिकोज वेन्स में लगा लें।  

विटामिन डी की कमी से हो सकते हैं एनीमिया और कैंसर जैसे जानलेवा रोग, स्वामी रामदेव से जानिए इसका असरदार इलाज 

Latest Health News