A
Hindi News हेल्थ डायबिटीज पेशेंट के शुगर लेवल को तेजी से कंट्रोल करने का काम करता है अंजीर, बस इस तरह करें सेवन

डायबिटीज पेशेंट के शुगर लेवल को तेजी से कंट्रोल करने का काम करता है अंजीर, बस इस तरह करें सेवन

जानें अंजीर का फल शुगर लेवल को किस तरह से नियंत्रित करता है और इसका सेवन किस तरह से करना लाभदायक होता है।

how to use anjeer for diabetes, how to eat anjeer for diabetes, how many dried figs can a diabetic e- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KASHMIR.UNLIMITED How to use anjeer for diabetes: anjeer control Diabetes instantly try anjeer fruit to control sugar level naturally in hindi, जानें अंजीर का फल शुगर लेवल को किस तरह से नियंत्रित करता है और इसका सेवन किस तरह से करना लाभदायक होता है। 

डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल एक स्तर से ज्यादा बढ़ना और स्तर से ज्यादा नीचे घटना दोनों ही सूरतों में स्थिति बिगड़ जाती है। ये दोनों ही स्थितियां आपके खानपान पर निर्भर करती हैं। इसीलिए डॉक्टर्स मधुमेह के रोगियों के शुगर लेवल की नियमित जांच करने को कहते हैं। डायबिटीज के मरीज शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं। इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर भी शुगर के लेवल को नियंत्रित कर सकते हैं। इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक अंजीर का फल है। बहुत की कम लोग इस बात को जानते होंगे कि अंजीर खाने में तो ,स्वादिष्ट होता है साथ ही साथ ये आपके शुगर लेवल को मेनटेंन करने में भी कारगर है। जानें अंजीर का फल शुगर लेवल को किस तरह से नियंत्रित करता है और इसका सेवन किस तरह से करना लाभदायक होता है। 

डायबिटीज के अलावा कई गंभीर बीमारियों को बढ़ावा देता है फ्रोजन या पैक्ड फूड, आप भी खा रहे हैं तो जान लें ये नुकसान

मधुमेह रोगियों के लिए कारगर है अंजीर का फल
डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट में अंजीर के फल को शामिल करना चाहिए। अंजीर में फाइबर, कैल्शियम, आयरन, विटामिन ए और बी, फॉस्फोरस और पोटेशियम के अलावा कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। यही पोषक तत्व ब्लड शुगर लेवल को बराबर मात्रा में लाने का काम करते हैं। 

Image Source : Instgaram/PRETIGEODONTOLOGIADiabetes

जानें कैसे काम करता है अंजीर
अंजीर में एंटी डायबिटिक गुण पाया जाता है जो डायबिटीज के कारण शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को कम करता है। इसमें घुलनशील फाइबर भी होता है। ये ब्लड में ग्लूकोज को जल्दी एब्जॉर्ब नहीं होने देता। इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी काबू में रखता है।

ब्लड शुगर को कंट्रोल में मददगार साबित होंगे ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में छूट जाएगी दवा और इंसुलिन

डायबिटीज के पेशेंट इस तरह करें अंजीर के फल का सेवन
डायबिटीज के पेशेंट अंजीर की पत्तियों की चाय बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा सूखे अंजीर को दूध में 4 से 5 घंटे भिगोने के बाद खाएं। इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी चीज की ज्यादा मात्रा सेहत के लिए हमेशा हानिकारक होती है। इसलिए सीमित्र मात्रा में ही इसका सेवन करें। 

कब्ज से भी दिलाता है राहत
अंजीर का सेवन करने से कब्ज की समस्या में आराम मिलता है। इसके इस्तेमाल से पेट साफ होता है जिससे कि आप सुबह आराम से फ्रश हो सकते हैं। इसके अलावा अंजीर का फल वजन कम करने और पाचन तंत्र को मजबूत करने का काम भी करता है। 

 

 

 

 

 

Latest Health News