A
Hindi News हेल्थ झटपट बनकर तैयार हो जाती है आंवले की खट्टी-तीखी चटनी, सेवन करने के हैं कई फायदे

झटपट बनकर तैयार हो जाती है आंवले की खट्टी-तीखी चटनी, सेवन करने के हैं कई फायदे

आंवले की चटपटी चटनी ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है।

amla chutney - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM आंवले की चटनी 

Highlights

  • शुगर लेवल कंट्रोल रखने में सहायक होती है आंवले की चटनी।
  • पाचन को दुरुस्त रखने और इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक होती है आंवले की चटनी।

भोजन के साथ अचार, सलाद खाकर जब मन भर जाता है तो बस एक चीज से ही टेस्ट में बलदाव लाया जा सकता है और वो है चटनी। भारतीय घरों में धनिया, पुदीना, इमली या आम की चटनी तो खूब खाई जाती है। ये खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है। साथ ही सेहत के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होती है। लेकिन, क्या कभी आपने आंवले की चटनी खाई है? अगर नहीं, तो इस सीजन इसे डाइट में जरूर शामिल करें। आइए जानते हैं आंवेल की चटनी बनाने का तरीका और इसके फायदे।

बासी मुंह दो भीगे हुए अखरोट खाने से कंट्रोल रहता है शुगर लेवल, इन बीमारियों से बचाव करने में मिलती है मदद

चटनी बनाने के लिए सामग्री

Image Source : instagramआंवला चटनी 

  • हरा धनिया- (100 से 150 ग्राम)
  • आंवला (100 ग्राम)
  • अदरक (बारी कटी हुई)
  • हींग- ( चुटकी भर)
  • नमक- (स्वादनुसार)
  • हरी मिर्च- (3 से 4)

इस विधि से बनाएं चटनी

  • सबसे पहले आंवले को अच्छे से धुलकर इसकी गुठली निकाल लें।
  • अब आंवला और धनिया को काट लें।
  • कटे हुए आंवले और धनिया में 3-4 हरी मिर्च डालें। साथ ही इसमें नमक, हींग और अदरक मिलाकर बारीक पीस लेंष
  • इस चटनी को आप 3-4 दिन तक फ्रिज में लखकर खा सकते हैं।

आंवेल की चटनी का सेवन करने के फायदे

Image Source : instagram/ rachna.parmar आंवले की चटनी 

  1. आंवले में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो पाचन को स्वस्थ और इम्युनिटी को मजबूत करने में मददगा है।

  2. आंवला का सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा और हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है।

  3. कच्‍चा आंवला खाने से ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

  4. आंवला, आंख और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें

अन्य खबरों के लिए यहां क्लि करें। 

आंखों की रोशनी के लिए बेहद गुणकारी हैं सर्दियों में मिलने वाले ये 5 सुपरफूड्स, बनाएं डाइट का हिस्सा

सर्दियों में इस वक्त खा लें 2 उबला अंडा, इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ ही ये बीमारियां भी रहेंगी दूर

Latest Health News