बड़े काम है फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा, सेहत से स्किन तक सभी को पहुंचाता है फायदा
फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा कई समस्याओं में आराम दिला सकता है। जानिए फिटकरी से क्या क्या फायदे होते हैं और ये सेहत के लिए किस तरह से लाभदायक है।
फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा कई समस्याओं में आराम दिला सकता है। फिटकरी देखने में रंगहीन होती है। ये ना केवल आपको कई रोगों से बचाने में मददगार है बल्कि ये किसी भी घाव को भरने में भी असरदार है। इसके साथ ही ये त्वचा से संबंधित दिक्कतों में भी काफी लाभकारी है। जानिए फिटकरी से क्या क्या फायदे होते हैं और ये सेहत के लिए किस तरह से लाभदायक है।
डायबिटीज पेशेंट डाइट में शामिल करें किचन में मौजूद 4 चीजें, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
पानी से दूर करती है गंदगी
अगर आपके घर में ऑरो नहीं लगा है और पानी गंदा आ रहा है तो परेशान ना हो। ऐसा इसलिए क्योंकि फिटकरी आपकी इस समस्या को दूर करने में मददगार है। फिटकरी पानी से गंदगी को निकालने में कारगर है। इसके लिए बस आप फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोए। इसे करीब आधा मिनट तक पानी में घुमाए। इसके बाद पानी को ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद आप देखेंगे कि पानी में मौजूद सारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी।
दांत दर्द में फायदेमंद
फिटकरी दांतों के दर्द को भी दूर करने में कारगर है। अगर किसी के दांत में दर्द है तो उसके ऊपर फिटकरी का पाउडर लगा लें। इससे कुछ देर में ही दांत के दर्द में राहत मिल जाएगी। फिटकरी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल तत्व इन समस्याओं में काफी असरदार है।
वजन घटाने के लिए पिएं एक गिलास नीम का जूस, अपने आप बर्न हो जाएगी शरीर में जमा चर्बी
झुर्रियां और पिंपल्स में असरदार
फिटकरी नैचुरल एंटी एजिंग का काम करती है। अगर किसी के चेहरे पर झुर्रियां हैं तो उसे फिटकरी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए बस आपको फिटकरी का ठीक तरह से इस्तेमाल करना है। आप बस फिटकरी को पानी में भिगोइए और चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं। इससे चेहरे की झुर्रियों और पिंपल्स पर आपको कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा।
भरती है घाव
अगर किसी के कही कट गया है तो उस पर फिटकरी घिसकर लगाने से खून निकलना रुक जाएगा साथ ही घाव को भरने में भी मदद होगी। इसे आप किसी भी छोटे घाव पर लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फिटकरी की ज्यादा मात्रा शरीर में जाने से आपकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें।
पसीने की समस्या करेगी दूर
कई लोगों के पसीने में बहुत ज्यादा बदबू होती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आप नहाने के पानी में बहुत थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिला दें। इस पानी से नहाएं आपको आराम मिलेगा।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।