A
Hindi News हेल्थ रोजाना 2 चम्मच गाय का घी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी वात, पित्त और कफ की समस्या, जानें अन्य स्वास्थ्य लाभ

रोजाना 2 चम्मच गाय का घी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी वात, पित्त और कफ की समस्या, जानें अन्य स्वास्थ्य लाभ

गाय के घी में विटामिन ए, डी, के, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जानिए इसे खाने के फायदों के बारे में।

रोजाना 2 चम्मच गाय का घी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी वात, पित्त और कफ की समस्या, जानें अन्य स्वास्थ- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/FATCOWDAIRY रोजाना 2 चम्मच गाय का घी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी वात, पित्त और कफ की समस्या, जानें अन्य स्वास्थ्य लाभ

भारतीय खाना देसी घी के बिना अधूरा माना जाता है। लेकिन भी कई ऐसे लोग है जो घी का नाम लेते ही मुंह सिकोड़ लेते है। क्योंकि उन्हें वजन बढ़ने का डर सताने लगता है। लेकिन आपको बता दें कि अगर घी का सेवन एक सीमित मात्रा में किया जाए तो इससे आपका वजन बिल्कुल भी नहीं बढ़ेगा। इसके साथ ही आप कई खतरनाक बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे।  इसके साथ ही यह स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है।

गाय के घी में विटामिन ए, डी, के, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मिनरल्स, पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 9 जैसे फैटी एसिड भी पाएं जाते हैं। जानिए इसका सेवन करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में। 

कब्ज, एसिडिटी और खट्टी डकार से तुरंत पाना चाहते हैं छुटकारा, स्वामी रामदेव से जानिए रामबाण इलाज

गाय का घी खाने के फायदे

बलगम से मिलेगा छुटकारा
अगर बच्चों को अधिक बलगम की समस्या हैं तो  गाय घी में नमक डालकर उसे थोड़ा सा गर्म कर लें इसके बाद छाती पर मालिश करने से इससे बलगम को बाहर निकालने में मदद मिलती है। 

वात, पित्त और कफ
अगर आपको वात, पित्त या कफ संबंधी किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो गाय के घी की कुछ बूंदे अपने नाक में डाल लें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 

हिचकी रोकने के लिए
अगर आपको लगातर हिचकी आ रही हैं तो आधा चम्मच गाय का घी खा लें। इससे आपको तुरंत लाभ मिलेगा। 

चर्बी की वजह से त्वचा पर पड़ गए हैं रैशेज तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चंद दिनों में दिखेगा फर्क

कमजोरी के लिए
अगर आपको बहुत ही अधिक कमजोरी हैं तो एक गिलास दूध में आधा चम्मच घी और मिश्री या शहद डालकर इसका सेलव करे। 

गठिया के इलाज में कारगर
आयुर्वेद के अनुसार गठिया के मरीज अपने जोडों में घी से मालिश करें। इससे सूजन कम होने के साथ-साथ हड्डियों में चिकनापन आ जाएगा। 

इम्यूनिटी बढ़ाएं
घी में ब्यूटिरिक एसिड के साथ-साथ विटामिन ए और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते है। 

कैंसर से करे बचाव
घी में विटामिन ए के साथ पॉवरफुल एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कोलन कैंसर से आपका बचाव करता है। 

हड्डियों को करे मजबूत 
घी में कैल्शियम के अलावा विटामिन के पाया जाता है जो आपके हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है। 

बदलते मौसम में रामबाण है हल्दी की ये आयुर्वेदिक चाय, इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ पाचन भी रखेगी दुरुस्त

Image Source : instagram/blossomsblossomरोजाना 2 चम्मच गाय का घी खाने से जड़ से खत्म हो जाएगी वात, पित्त और कफ की समस्या, जानें अन्य स्वास्थ्य लाभ

एनर्जी लेवल बढ़ाएं
घी में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड के अलावा विटामिन ए, डी और ई पाया जाता है। जो आपके शरीर में शक्ति बढ़ाने के साथ एनर्जी देने में मदद करता है। 

माइग्रेन की समस्या से दिलाए छुटकारा

सुबह-शाम खाने के 30 मिनट पहले नाम में 2 बूंद घी डाले। इसे नस्य कर्म से जाना जाता है। इस क्रिया को करने से आपको माइग्रेन की समस्या से छुटकारा मिलने के साथ एकाग्रता, सिरदर्द, बाल गिरने, सफेद बाल, आंखों की रोशनी कम होना जैसी हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 

कितना करे सेवन

हर दिन सब्जी या दाल खाते समय कम से कम 2 चम्मच घी का सेवन करें। वहीं जिन लोगों को हार्ट, शुगर या अन्य गंभीर समस्या हैं वो घी का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करे। 

पुराने से पुराना चोट का निशान हो जाएगा गायब, बस ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे और देखें गजब का असर

Latest Health News