A
Hindi News हेल्थ पीरियड्स के दर्द को दूर करती है अजवाइन की चाय, इस तरह बनाएं

पीरियड्स के दर्द को दूर करती है अजवाइन की चाय, इस तरह बनाएं

अजवाइन की चाय पीरियड्स के दौरान होने वाले सूजन, ज्यादा ब्लीडिंग, आदि समस्याओं से भी राहत दिलाती है।

Ajwain Tea Benefits- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Ajwain Tea Benefits

Highlights

  • अजवाइन में सोड‍ियम, पोटैश‍ियम, फॉस्‍फोरस, कैल्‍श‍ियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
  • इसके अलावे इसमें कॉर्ब्स, फैटी एस‍िड, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी होते हैं

महिलाओं के जीवन का पीरियड्स यानी मासिक चक्र एक अहम हिस्सा होता है। एक उम्र के बाद हर महिला इसका अनुभव करती है। पीरियड्स हर महीने कुछ दिनों के लिए आता है। इस दौरान कई महिलाओं को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में ये दर्द और भी ज्‍यादा परेशान कर सकता है। महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए तमाम तरीके अपनाती हैं लेकिन बावजूद उन्हें आराम नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको एक आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से पीर‍ियड्स के दौरान होने वाले दर्द से निजात पा सकते हैं। यह घरेलू उपाय अजवाइन की चाय का है। दर्द से छुटकारा पाने के लि‍ए आप इसका सेवन जरूर करें।

अजवाइन में सोड‍ियम, पोटैश‍ियम, फॉस्‍फोरस, कैल्‍श‍ियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके अलावे इसमें कॉर्ब्स, फैटी एस‍िड, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी होते हैं जिससे दर्द से काफी आराम म‍िलता है। तो आइए जानते हैं अजवाइन की चाय बनाने का तरीका। 

खांसी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो भुनी हुई लौंग और शहद का ऐसे करें सेवन, पुरानी खांसी भी हो जाएगी दूर 

अजवाइन की चाय किस तरह से है फायदेमंद

दरअसल, अजवाइन में फाइबर, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, व‍िटाम‍िन और म‍िनरल की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। इसलिए इसके सेवन से पीर‍ियड्स के दौरान होने वाले दर्द में आराम म‍िलता है। इसके अलावा अजवाइन की चाय पीरियड्स के दौरान होने वाली सूजन, ज्‍यादा ब्‍लीड‍िंग आद‍ि समस्‍याओं से भी राहत दिलाती है। 

बार-बार आ रही है हिचकी, तो रोकने के लिए आपनाएं ये आसान टिप्स

इस तरह बनाएं अजवाइन की चाय

अजवाइन की चाय बनाने के लिए सामग्री

  • पानी - 2 कप
  • अजवाइन - आधा चम्मच 
  • ब्‍लैक टी - आधा चम्‍मच 
  • घी - आधा चम्‍मच 
  • गुड़ 

अजवाइन की चाय बनाने की विधि

  • अजवाइन की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 कप पानी उबालें।
  • अब इसमें आधा चम्मच अजवाइन डालकर इसे धीमी आंच पर उबलने दें। 
  • जब पानी का पीले रंग का हो जाए इसमें आधा चम्‍मच ब्‍लैक टी डाल दें। 
  • उसके बाद पानी को कुछ देर तक उबालें। आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा गुड़ भी डाल सकते हैं।
  • अब इस म‍िश्रण में आधा चम्‍मच घी डालकर उबालें। 
  • अब इसका सेवन करें। 

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें। 

क्या फिर वापस लौटा ब्लैक फंगस? जानिए इस इन्फेक्शन से कैसे करें बचाव

 

 

 

 

 

Latest Health News