A
Hindi News हेल्थ इस पत्ते का पानी कम कर सकता है गठिया का दर्द, अर्थराइटिस के लक्षणों में है मददगार

इस पत्ते का पानी कम कर सकता है गठिया का दर्द, अर्थराइटिस के लक्षणों में है मददगार

अजवाइन के पत्ते के फायदे: गठिया का सूजन और दर्द लंबे समय तक के लिए लोगों को परेशान कर सकता है। ऐसे में आप इस उपाय को आजमा सकते हैं।

ajwain_ke_patte_ka_pani- India TV Hindi Image Source : SOCIAL ajwain_ke_patte_ka_pani

अजवाइन के पत्ते के फायदे:  अजवाइन की पत्तियां, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है और इसलिए इन्हें बॉडी हीलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। गठिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम जोड़ों और इनके टिशूज पर हमला कर देता है और इससे दर्द और सूजन बढ़ जाती है। इस स्थिति में आप अजवाइन की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर सवाल ये है कि आप इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है और ये किस प्रकार से इनके लक्षणों को कम करने में मददगार है। आइए, जानते हैं इन बारे में विस्तार से।

गठिया में पिएं अजवाइन की पत्तियों का पानी-Ajwain ke patte ka pani in arthritis

गठिया का दर्द वात के बढ़ने से भी बढ़ जाता है। इसके अलावा कई बार जोड़ों के बीच नमी का कम होना भी इस समस्या को बढ़ाता है। ऐसे में आप अजवाइन की पत्तियों से बने पानी का सेवन कर सकते हैं। आपको करना ये है कि अजवाइन की पत्तियों को पानी में उबालकर इसका अर्क निकाल लें। फिर इस पानी का सेवन करें। आपको ये काम रोजाना 1 हफ्ते तक सुबह खाली पेट करना है।

इन फायदों को जानने के बाद कभी नहीं फेंकेंगे अनार के छिलके, जानें कैसे करना है यूज

गठिया में अजवाइन के पत्ते के फायदे-Ajwain ke patte ka pani benefits in arthritis

1. जोड़ों में नमी पैदा करता है

टिशूज का खराब होना, अक्सर आपके जोड़ों के बीच एक गैप पैदा करता है। इसके अलावा जिन लोगों को गठिया होती है उनकी हड्डियों में गैप बढ़ता जाता है और ऐसे में आप अजवाइन की पत्तियों का पानी अपनी नमी से टिशूज और हड्डियों की हीलिंग करता है और जोड़ों के दर्द को कम करता है। 

Image Source : social_freepikajwain_ke_patte_ka_pani_for_arthriits

सिगरेट से बढ़ रहा आर्थराइटिस का खतरा, स्वामी रामदेव से जानें हड्डियों को फौलादी बनाने के उपाय

2. सूजन में कमी लाता है

गठिया के मरीजों में समय के साथ हड्डियों में सूजन और दर्द बढ़ता जाता है। ऐसे में अजवाइन का पानी एक गर्मी पैदा करता है और इस सूजन को कम करता है। इसके अलावा इसका एंटी इंफ्लेमेटरी गुण गर्द को कम करता है और आपको बेहतर महसूस करवाने में मदद करता है। इस प्रकार से अजवाइन का पानी गठिया के दर्द को कम करने में मददगार है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News