A
Hindi News हेल्थ AIIMS की चौंकाने वाल स्टडी, 2 घंटे खुले आसमान में रहने से तेज होगी नजर, मोटे चश्मे की नहीं आएगी नौबत

AIIMS की चौंकाने वाल स्टडी, 2 घंटे खुले आसमान में रहने से तेज होगी नजर, मोटे चश्मे की नहीं आएगी नौबत

दिन में कुछ समय धूप में रहने से न सिर्फ विटामिन डी मिलता है बल्कि इससे आपकी आंखें भी मजबूत होती है। एम्स के एक रिसर्च में पाया गया है कि जो बच्चे सूरज की रोशनी में रहते हैं उनमें दृष्टिदोष होने की संभावना कम हुई है। जानिए क्या कहती ये रिसर्च?

बच्चों के लिए धूप- India TV Hindi Image Source : FREEPIK बच्चों के लिए धूप

प्रकृति से दूर होने का खामियाजा हमें और हमारे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। आजकल के बच्चे धूप, मिट्टी और शुद्ध हवा से भी वंचित हो रहे हैं। जिससे उनका शरीर बीमारियों का घर बना रहा है। एसी, कूलर और बंद घरों में रहने के कारण बच्चों में विटामिन डी की भारी कमी हो रही है। अब दिल्ली के एम्स (AIIMS) की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो बच्चे धूप में नहीं निकलते उनकी आंखों पर भी इसका असर पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हर दिन 2 घंटे धूप में बिताने और सूरज की रौशनी में रहने से दृष्टिदोष होने की आशंका कम हो जाती है।  

एम्स के नेत्र विज्ञान विभाग के एक रिसर्च में पता चला है कि कोरोना महामारी के बाद बच्चों की आंखों में प्रोग्रेसिव मायोपिया के काफी मामले बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर के बाल नेत्र विज्ञान विभाग में डॉक्टर्स की एक टीम ने दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पर एक शोध किया। इसमें 22 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया और इन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया था।

आंखों की सेहत भी सुधार रही है धूप 

रिसर्च के दौरान एक ग्रुप के बच्चों को नॉर्मल लाइफ जीने दी और दूसरे ग्रुप के बच्चों को दिन में आधे घंटे और सप्ताह में पांच दिन बाहर धूप में करीब 2 घंटे तक बिठाया गया। करीब 2 साल तक बच्चों के साथ ऐसा किया गया। इस दौरान बच्चों की सेहत और आंखों में होने वाले बदलाव को भी देखा गया। करीब 3 साल बाद बच्चों की आंखों और सेहत को लेकर मूल्यांकन किया गया, जिसमें रोज आधा घंटे धूप या सूरज की रोशनी में रहने वाला बच्चों की आंखें बंद कमरे में रहने वाले बच्चों के मुकाबले ज्यादा स्वस्थ पाई गई। धूप में रहने वाले बच्चों की आंखों में दृष्टिदोष भी कम हुआ।

धूप में रहने से तेज होगी कमजोर नजर

शोध में शामिल एम्स के डॉ. रोहित सक्सेना की माने तो बच्चों के सूरज की रोशनी के रहने से दृष्टिदोष होने के खतरे को कम किया जा सकता है। शोध के दौरान बच्चों को शरीर और मौसम के हिसाब से बाहर रखा गया। तेज धूप होने पर उन्हें पेड़ की छांव में खेलने के लिए कहा गया। इस रिसर्च से पता चलता है कि सूरज की रोशनी में रहने से आंखों की बीमारी और नज़र कमजोर होने से बचा जा सकता है। अगर बच्चे में कोई दृष्टिदोष है तो इसे कम किया जा सकता है।

बच्चों में दृष्टि दोष कैसे पहचानें

  • अगर बच्चा आंखों को सिकोड़ते है
  • अगर बच्चा आंखों को बार-बार मलता है
  • बच्चा दूर से शब्दों को न पढ़ पाए

बच्चों को कमजोर नजर से कैसे बचाएं

बच्चों की नजर कमजोर न हो इसके लिए हर साल उनका आई टेस्ट जरूर करवाएं। बच्चों को विटामिन ए से भरपूर आहार दें। रोजाना बच्चों को धूप में लेकर जाएं और बाहर फिजिकल एक्टिविटी कराएं। बच्चों को कम रोशनी में न पढ़ाएं और किताब को बहुत ज्यादा आगे लाकर या दूर से न पढ़ाएं। पढ़ाई के बीच हर आधा घंटे पर आंखों को रिलेक्स के लिए समय दें। इसके अलावा बच्चों को फोन और टीवी का इस्तेमाल कम करने दें।

 

Latest Health News