एसिडिटी में जल्द राहत देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, तुरंत करें ट्राई
एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इस समस्या में आराम पा सकते हैं।
एसिडिटी एक ऐसी समस्या है जो कई बार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि खाने का नाम सुनते ही लोग डरने लगते है। ऐसा इसलिए क्योंकि एसिडिटी खानपान से जुड़ी चीजों की वजह से होती है। कई बार लोग कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो गैस की समस्या पैदा करती है। एसिडिटी की समस्या ज्यादा बढ़ने पर पेट का फूलना, डकार आना और पेट में जलन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। अगर आप भी एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इस समस्या में आराम पा सकते हैं।
वजन घटाने के लिए रात में सोने से पहले खाएं ये चीजें, जल्द दिखेगा असर
छाछ पिएं
कई बार मसालेदार खाना खाने के बाद एसिडिटी की परेशानी होती है। अगर आपने मसालेदार खाना खाया है या फिर खाने जा रहे हैं तो उसके बाद तुरंत छाछ पी लें। छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड पेट में गैस नहीं बनने देता।
तुलसी के पत्ते का करें सेवन
अगर आप एसिडिटी की परेशानी झेल रहे हैं तो तुलसी के पत्ते का सेवन करें। तुलसी के करीब 3-4 पत्तों को लेकर एक कप पानी में उबालें। इस पानी को पीने से आपको एसिडिटी की समस्या में आराम मिलेगा।
खाने के बाद पिएं गरम पानी
कई लोगों की आदत होती है कि वो खाना खाने के बाद तुरंत ठंडा पानी पी लेते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं तो ना करें। खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद ठंडे की जगह गुनगुना पानी पिएं। इससे खाना आसानी से पच जाएगा और एसिडिटी का खतरा भी कम होगा।
बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर देंगे ये 10 घरेलू नुस्खे, नहीं होगा कोई साइड इफेक्ट
गुड़ का करें सेवन
गुड़ भी एसिडिटी की समस्या में आराम दिलाने में सहायक है। गुड़ में प्रचुर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। इससे ताकत मिलती है और खाना आसानी से पचता है। ऐसे में खाने के बाद गुड़ का सेवन जरूर करें।
केला भी असरदार
एसिडिटी की समस्या से आपको केला भी राहत दिलाएगा। केले में पौटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। केले को आप खाना खाने के बीच में या फिर शाम को जरूर खाएं।