A
Hindi News हरियाणा यमुनानगर डबल मर्डर केस: दोस्त की बीवी पर आया दिल, प्रापर्टी डीलर ने की अपनी पत्नी और दोस्त की हत्या

यमुनानगर डबल मर्डर केस: दोस्त की बीवी पर आया दिल, प्रापर्टी डीलर ने की अपनी पत्नी और दोस्त की हत्या

पहले प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने अपने पति को रास्ते से हटाया फिर आरोपी पति ने भी अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी के घरवालों को शक हुआ तो मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच में पूरा खुलासा हुआ।

property dealer anil- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रॉपर्टी डीलर अनिल

हरियाणा के यमुनानगर में हुए डबल मर्डर की गुत्थी सुलझ गई है। यहां अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी को मारा था और उसकी प्रेमिका ने अपने पति की हताय की थी। प्रॉपर्टी डीलर ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ अफेयर किया और फिर उसकी प्रेमिका ने अपने पति की हत्या कर दी। बाद में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर ने भी अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी प्रेमिका और आरोपी महिला फरार है।

इस घटना ने दोस्ती के साथ-साथ पति-पत्नी के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। घटना बिलासपुर की है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में यह बताया गया कि प्रदीप और सुनीता की मौत किसी दवा के ओवरडोज के कारण हुई है। मगर सुनीता के परिवार को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पूरा खुलासा हुआ।

अनिल और सीमा ने की हत्या

सीआईए-2 के प्रभारी, एसआई राजकुमार ने बताया कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे। इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए। इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया। फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया। सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की और इस खौफनाक डबल मर्डर केस से पर्दा उठ गया। 

अनिल गिरफ्तार, सीमा फरार

सीआईए-2 के इंचार्ज राजकुमार ने कहा कि अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और सीमा की तलाश जारी है। इस मामले में यह भी जांच हो रही है कि किस नशीली दवा का इस्तेमाल किया गया और कहां से खरीदी गई। पुलिस का मानना है कि इस केस में कुछ और राज भी सामने आ सकते हैं। 

(यमुनानागर से कुलवंत सिंह की रिपोर्ट)