A
Hindi News हरियाणा अंगीठी से सावधान: कमरे में दम घुटने से दो गार्ड की हुई मौत, इस राज्य का मामला

अंगीठी से सावधान: कमरे में दम घुटने से दो गार्ड की हुई मौत, इस राज्य का मामला

ठंड आने के साथ ही लोगों ने अंगीठी का इस्तेमाल शुरू हो गया है। हालांकि, लोगों को इससे सावधान होने की जरूरत है। फरीदाबाद में कमरे में दम घुटने से दो गार्ड की मौत हो गई है।

अंगीठी बनी काल।- India TV Hindi Image Source : FILE अंगीठी बनी काल।

दिल्ली,  हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अब अंगीठी का भी सहारा लेने लगे हैं। हालांकि, अंगीठी जलाना लोगों के लिए काल साबित हो रहा है। अब हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो गार्ड की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।

मृतकों की हुई पहचान

फरीदाबाद में अंगीठी के कारण जिन दो गार्ड की मौत हुई है वे सेक्टर 25 स्थित एक कंपनी में तैनात थे। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि मृतकों की पहचान संजय और राजेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि दोनों गार्ड रविवार की रात को गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर सो गए थे और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया आरोप

पुलिस के मुताबिक, मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कमरे में हवा के समूचित प्रवाह व्यवस्था नहीं थी। इसी कारण ये घटना हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

अंगीठी से क्यों होती है मौत?

जब आप कोयला, अंगीठी या चूल्हा जलाते हैं तो धुएं से कार्बन मोनोक्साइड पैदा होता है। ये कार्बन मोनोक्साइड आपके लिए जहर के समान है। सांसों के जरिए जब ये धुंआ हमारे शरीर में पहुंचता है तो कुछ घंटों में ही आपकी जान ले सकता है। इसीलिए इसे जहर के समान माना गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जारी रहेगा शीतलहर और कोहरे का कहर, दो शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे

जींद में एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी, 12 बोरी खाना भी ले गए चोर