A
Hindi News हरियाणा NH-44 पर हादसा, ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को वाहन ने मारी टक्कर; मौत

NH-44 पर हादसा, ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर को वाहन ने मारी टक्कर; मौत

सोनीपत में ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा के सोनीपत जिले के नेशनल हाईवे- 44 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें यातायात पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, राई चौकी पर ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर श्यामसुंदर को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 

गंभीर रूप से घायल श्यामसुंदर को उनके साथी पुलिस कर्मियों ने बहालगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, श्यामसुंदर पानीपत जिले के गांव डिंडार के निवासी थे। इस घटना के बाद राई थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।

 जींद में पटरी पार करते हुए हादसा, दो की मौत

वहीं, जींद जिले से भी एक दुखद खबर आई है। हिसार रोड पुल के नीचे दो युवकों की मंगलवार को रेल पटरी पार करते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को अस्पताल भेजा। 

पुलिस के मुताबिक, युवकों की पहचान गांव इस्माईलपुर निवासी आदित्य (21) और गांव पाई निवासी रोहित (20) के रूप में हुई है, जो रेल पटरी पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच जारी है। 

नरवाना रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि ट्रेन के चालक ने उन्हें हादसे की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

"बेटे पर संकट" बोलकर गंगाजल से पवित्र करने के लिए लाखों के गहने उतरवाए, लेकर हो गया फुर्र

VIDEO: कर्नाटक में अंगारों से गुजरते बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, बेसुध होकर गिरे